अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन आठवें दिन मे प्रवेश चरखी दादरी जयवीर फोगाट 24 जून, स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स में युवा मोर्चा के तत्वावधान में दिया जा रहा धरना आज अपने 8वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे विभिन्न खापों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसे महामहित राष्ट्रपति को प्रेषित करवाते अग्निपथ योजना को निरस्त करवाने की मांग उठाई गई। आज के प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ, आंगनबाडी वर्कर यूनियन, मजदूर संगठन, व्यापारी संगठन, संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य छात्र संगठनों ने हिस्सा लिया। धरने को संबोधित करते हुए सर्व जातिय फौगाट खाप 19 प्रधान बलवंत फौगाट ने कहा कि मोदी की अग्निपथ योजना का जवाब शांतिपथ योजना से दिया जाएगा। जिस प्रकार 13 माह किसान आंदोलन शांतिपर्वूक चला कर तीनो काले कृषि कानून वापिस करवाए थे उसी तर्ज पर शांति पूर्वक अग्निपथ योजना को भी वापिस करवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापिस नही लेती तब तक इसका अहिंसक तरीके से विरोध जारी रहेगा। सांगवान खाप 40 सचिव नरसिंह डी पी ई ने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य किसी भी हालात में बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्र तथा तिरंगे की आन बान शान के लिए हर कुर्बानी को तैयार है। देश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए हमारे वीर सैनिक नौजवानों ने अनेको बार दुश्मन देशों की बड़ी से बड़ी सेना को धुल चटाई है और कुर्बानिया दी है। उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। संविधान से की गई छेड़-छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज धरने पर सर्वसम्मति से संयुक्त युवा मोर्चा ने निर्णय लिया कि कमेटियों को बनाकर विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा, धरने पर युवाओं के अभिभावक भी बैठेंगे। इस अवसर श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, चिड़िया खाप सतगामा प्रधान राजबीर शास्त्री, सतगामा खाप से पूर्व सरपंच जोरावर, पूर्व संसदीय सचिव रणसिंह मान, आंगनबाड़ी वर्कर जिला सचिव अनिल श्योराण, एस के एस जिला प्रधान राजकुमार धिकाडा, रणधीर कूंगड, रामकुमार कादयान, सुनील पहलवान, कृष्ण फौगाट, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र डोहकी सहित युवा सचिन फौगाट, सोनू फौगाट, रितिक पांडवान आदि थे। Post navigation बाढड़ा, हंसावास खुर्द के ग्रामीणों ने नगर निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता से ग्राम पंचायत का दर्जा दिलवाने की मांग की अग्निपथ विरोध में एसडीएम कार्यालय के सामने शुरू किया तीन दिवसीय अनशन