चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 26 जून, अग्निपथ योजना को लेकर बाढड़ा क्षेत्र के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। उसी के चलते किसान नेता महेंद्र सिंह जेवली ने रविवार से बाढड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने तीन दिवसीय अनशन शुरू कर दिया है। जिसमें दूसरे दलों के लोगों का भी समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने टीओडी वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीरों की भर्ती किए जाने का विरोध कई स्थानों पर हो रहा है। बाढड़ा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। अग्निपथ के विरोध को लेकर महेंद्र जेवली ने तीन दिन का अनशन शुरु किया है। जहां भारतीय किसान यूनियन, कांग्रेस नेता के अलावा दूसरे संगठनों के लोगों ने भी पहुंचकर उनका समर्थन करते हुए अग्निपथ योजना को वापिस लेने की मांग की। अनशन पर बैठे महेंद्र सिंह जेवली ने कहा कि सरकार जो अग्निपथ योजना लेकर आई है उसके विरोध में अनशन शुरू किया गया है। हाल में जो नेवी व एयरफोर्स की भर्तियां हुई है जिसका रिजल्ट आने के बाद उन्हें रद कर दिया गया है जो युवाओं के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को वापिस ले और जो हाल में हुई भर्तिया रद की गई है उनको पुराने पैटर्न से पूरा करे। वहीं अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नेता राजू मान ने भी पार्टी की ओर से समर्थन का ऐलान करते हुए युवाओं के हित में टीओडी को वापिस लेने की मांग की। इस अवसर पर भाकियू जिला महासचिव हरपाल भांडवा, राजू मान, सत्यवान, राकेश कुमार आदि मौजूद थे। Post navigation अग्निपथ योजना को निरस्त करवाने की उठाई मांग, राष्ट्रपति के नाम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने किया शांतिपूर्ण सत्याग्रह