युवाओं के हितों पर चोट कर रही है सरकार : राजकुमार धिकाड़ा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

08 जून, केन्द्र सरकार द्वारा सेना के तीनों अंगों में अग्निपथ यासेजना के तहत की जाने वाले भर्ती का पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले पूरे जिले से आए हुए युवाओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा लगातार इस योजना के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ कर दिया गया है। आज धरना स्थल पर पहुंच कर सर्व कर्मचारी संघ ने अपना पुरजोर समर्थन युवाओं को दिया। एस के एस जिला प्रधान राजकुमार धिकाडा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के हितों पर सीधा कुठाराघात है। इसके खिलाफ युवाओं द्वारा चलाए जा रहे देश व्यापी आंदोलन में सर्व कर्मचारी संघ पूरी तरह से साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले किसानों पर तीन काले कानून थोपे और अब अग्निपथ योजना की घोषणा कर युवाओं के भविष्य पर कालिख पोतने का प्रयास किया है।  

संयुक्त युवा मोर्चा कमेटी सदस्य रितिक पांडवान ने कहा कि हमारा आंदोलन पूरी तरह अहिंसात्मक होगा और जब तक केंद्र सरकार काला कानून वापिस नहीं लेते हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने दादरी जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण इलाकों से युवाओ को अधिक से अधिक अनिश्चित कालीन धरने में पहुंच कर न्याय की लड़ाई में साथ देने का आहवान किया।

व्यापार मंडल से युवा मोर्चा को समर्थन देने पहुंचे जयभगवान मस्ताना ने केंद्र सरकार नरेन्द्र मोदी के सामने तुरंत टीओडी को वापिस लेने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले की भांति स्थाई भर्ती को चालू करना चाहिए। जिससे कि आंदोलनकारी युवा शांति से घर लौट सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दादरी का व्यापारी वर्ग पूरी तरह से न्याय की लड़ाई में युवाओं के साथ है।

धरने को प्रथम दिन से ही फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार, जिला किसान सभा प्रधान रणधीर कुंगड, सांगवान खाप प्रवक्ता रणधीर घिकाडा, राजू मान, डां ओमप्रकाश, कृष्ण फौगाट, अन्नदाता किसान यूनियन जिला प्रधान राजकुमार कादयान, प्रीतम बलाली चेयरमैन, किसान जनहित समिति प्रधान सुनील पहलवान, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश छिल्लर, सीताराम, विद्यालय संघ से संयज शास्त्री द्वारा लगातार अपना समर्थन प्रदान करते हुए उनका साथ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोनू फौगाट, जयभगवान पूनिया, सचिन, अमित, मोनू, विशांत, शुभम, नीटू सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए युवा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!