चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

19 जून, जिला के बाढड़ा निवासी बुजुर्ग खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक बार फिर से अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत दो मेडल हासिल किए हैं। उनकी इस खेल उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने खिलाड़ी को उनके इस शानदार खेल प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मूल रुप से गांव भांडवा व वर्तमान में बाढड़ा निवासी 72 वर्षीय खिलाड़ी रामकिशन शर्मा ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुजरात के बडौदरा में 16 से 19 जून तक  अयोजित नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। जहां उन्होंने अपने शानदार खेल की बदौलत अपने आयु वर्ग की  100 मीटर दौड़ 15 सैकेंड में पूरा कर प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। वहीं 80 मीटर बाधा दौड़ उन्होंने 16 सकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस प्रकार उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया। उनकी इस खेल उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने उन्हे बधाई दी। 

error: Content is protected !!