चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

19 जून, भवन निर्माण कामगार युनियन के पदाधिकारियों ने रविवार को बाढड़ा अनाज मंडी में बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। यूनियन पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान आगामी 20 जुलाई को चरखी दादरी व भिवानी में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

यूनियन के जिला सचिव अनिल कुमार व सीटू के जिला सह संयोजक सुमेर धारणी ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी लंबी लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिससे भवन कामगार मजदूरों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा सभी कागजात पूरे होने के बावजूद बेवजल के ऑब्जेक्शन लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते उनको सुविधाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। युनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बेटी के विवाह के अवसर पर मिलने वाली कन्यादान राशि, बच्चे के जन्म पर मिलने वाली डिलीवरी सहायता राशि का तीन से चार सालों के बाद भी लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके चलते आगामी 20 जुलाई को चरखी दादरी व भिवानी में जिलास्तरीय रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

error: Content is protected !!