चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 17 जून, जिला के बाढड़ा नगर पालिका का दर्ज रद करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन कर अब इसके लिए धरना शुरु करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने धरना शुरु करने की अनुमिति के लिए बाढड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। नगरपालिका का दर्जा रद करवाने को लेकर गांव बाढड़ा व हंसावास खुर्द के ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि नगरपालिका का दर्जा रद करवाने की मांग को लेकर 27 जून से धरना शुरु किया जाएगा। इसके लिए दोनों गांवों के ग्रामीणों ने बाढड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि बाढड़ा व हंसावास खुर्द पशुपालन कार्यों पर आधारित हैं। ये दोनों गांव ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। सरकार ने ग्राम पंचायत को खत्म कर नगरपालिका का दर्जा थोप दिया है जो सरासर गलत है। दोनों गांव सर्वसम्मति से दोबारा ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने की मंाग करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांवों की आबादी मिलाकर भी किसी एक बड़े गांव से कम आबादी है। लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका का दर्जा देकर ग्रामीणों के समक्ष समस्याएं खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि दस दिन पहले भी एसडीएम को ज्ञापन देकर नगरपालिका भंग करने के लिए अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति मांग गई थी। लेकिन इससे संबंधित उन्हें सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाते हुए कहा कि वे 27 जून से अनिश्चितकालीन धरना शुरु करेंगे जो नगरपालिका का दर्जा रद होने तक चलेगा। इस दौरान बलवान सिंह, मोहनलाल, सुमेर सिंह, संदीप, जितेंद्र, मंजीत, सुरेंद्र, धर्मबीर, प्रताप, करतार आदि मौजूद थे। Post navigation पुलिस का अवैध हथियारों की तस्करी पर कडा पहार अग्निपथ को लेकर बाढड़ा में युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दो घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात व्यवस्था रही ठप