सरकार की अग्निपथ योजना से बढ़ रहा युवाओं में आक्रोश : रणसिंह मान चरखी दादरी जयवीर फोगाट 16 जून,सरकार द्वारा हाल ही में जिस अग्निपथ योजना की घोषणा की गई है। जिसके तहत युवा चार साल तक ही सेना में अपनी सेवाएं दे पाएंगे। सरकार द्वारा घोषित इस योजना से युवाओं में रोष बना हुआ है। बृहस्पतिवार सुबह ही आक्रोशित युवाओं का गुस्सा देखने को मिला और उन्हेांने चरखी दादरी बस स्टैंड के सामने फोरलेन सड़कमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके चलते काफी देर तक वहां यातायात व्यवस्था बाधित रही व कोई बस स्टैंड से बाहर नहीं निकल सकी। बाद में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर लधु सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा व लघु सचिवालय परिसर में धरना शुऱु किया। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से युवा अपने भविष्य को अंधकार में देख रहे हैं। कड़ी मेहनत कर सेना में भर्ती होने के बावजूद महज चार साल सेवाएं देने की बात युवाओं को हजम नहीं हो रही है। जिससे युवा आक्रोशित हैं। युवाओं में इस योजना को लेकर कितना गुस्सा है इसका उदाहरण वीरवार सुबह-सुबह ही देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दादरी बस स्टैंड के बाहर रोष प्रदर्शन कर जाम लगा दिया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन युवाओं ने पुलिस की एक न सुनी व अपना विरोध जारी रखते हुए सड़क को जाम रखा। जिसके चलते गर्मी के मौसम में यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। बाद में युवा बस स्टैंड रोड़, भगवान परशुराम चौक, कोर्ट रोड़ आदि से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे जहां उन्हें जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम अपना ज्ञापन सौंपना था। वहां भी जिला उपायुक्त मौजूद नहीं होने के कारण युवाओं ने काफी देर नारेबाजी की इस दौरान क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व विपक्षी पार्टियों से जुड़े हुए लोग भी युवाओं के समर्थन में पहुंचे। बाद में उन्होंने एसडीएम को अपना मांगपत्र सौंपकर अग्निवीर योजना की बजाय सेना में स्थाई भर्ती व लंबित परिणाम जारी करने की मांग। वहीं युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर कोर्ट परिसर में धरना भी शुरु कर दिया है। सरकार की अग्निपथ योजना से बढ़ रहा युवाओं में आक्रोश : रणसिंह मानप्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अग्निपथ योजना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि किसानों के हाथों मुंह की खाने के बाद अब भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना की आड़ में युवाओं को टार्गेट किया है। इसलिए रोषस्वरूप पूरे देश में युवाओं की तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है जिसे नजरअन्दाज करना बहुत ही घातक होगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि भारतीय सैन्य ढांचा व इसकी पेशेवर दक्षता बेजोड़ है। कड़ी प्रतिस्पर्धा व कठोर ट्रेनिंग के बाद बने हमारे सेना के जवान वीरता की रोज नई मिसाल पेश करते हैं लेकिन अग्निपथ योजना एक सैनिक को सेना द्वारा दी जाने वाली निश्चितता को खत्म करने वाली है। उनके मुताबिक इससे जवान की कार्यक्षमता पर उल्टा प्रभाव पड़ना तय है। मान ने कहा कि सरकार का पर्चा पढ़ने वाले अधिकारी, सरकार का गुणगान करने वाली मीडिया व भाजपाई अग्निपथ योजना का वैसे ही सुर में गुणगान कर रहे हैं जैसा वे नोटबन्दी के वक्त भी कर रहे थे पर कालान्तर में देश ने जो भुगता उसे भुलाया नहीं जा सकता। हरियाणा के लोगों ने तो शराबबन्दी का दौर भी देखा है। जब युवा संस्कारी बनने की जगह माफिया का हिस्सा बने, गैंग खड़े हुऐ, अवैध हथियार आये और उसके अवशेष आज भी समाज व सरकार के लिये चुनौती खड़े किये हुऐ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ताजा निर्णय किसी भी तरह देश के युवाओं के भविष्य को सवांरने वाला नहीं कहा जा सकता बल्कि अन्धकार में धकेलने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को देश व युवाओं की थोड़ी सी भी चिन्ता है तो अविलम्ब अग्निपथ योजना को वापिस ले। Post navigation बाढड़ा नपा का दर्जा रद्द करवाने के लिए सांसद ने सीएम को लिखा पत्र पुलिस का अवैध हथियारों की तस्करी पर कडा पहार