-मंत्री ओमप्रकाश यादव इस गांव पर हुए मेहरबान, ग्रामीणों ने सिर आंखों पर बैठाया-एक से दूसरे गांव को जोड़ने वाले मार्ग व गलियों को पक्का कर किया उद्घाटन, पशु औषधालय भवन की रखी नींव-दौचाना माइनर से पाइप लाइन बिछा गांव के जोहड़ में पहुंचाया पानी, इस कार्य का भी किया उद्घाटन-गांव नांगल काठा से लेकर चिंडालिया व नांगल काठा से लेकर निहालोठ तक की सड़कें मार्केट कमेटी से हो चुकी है मंजूर:ओमप्रकाश यादव-शहरों की तर्ज पर भाजपा सरकार कर रही गांवों का विकास :ओमप्रकाश यादव भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नांगल काठा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुक्रवार उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री ओमप्रकाश यादव का गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राजस्थान बॉर्डर पर स्थित नांगल काठा गांव के ग्रामीणों की काफी लंबे समय से सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मांग थी जिसको आज सरकार ने पूरा कर दिया है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ग्रामीण भी अपना सहयोग कर इस स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिला करवाएं। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा आभूषण है जिसको कोई किसी से नहीं छीन सकता। शिक्षित आदमी एक अच्छे देश का नागरिक बनकर देश के निर्माण में अपना सहयोग दे सकता है इसलिए हमें शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने शासनकाल में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर प्रदेश में शिक्षा के ग्राफ को ऊंचा उठाने का कार्य किया है। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस व अन्य शासन कालों में शिक्षा के प्रति कोई ठोस नीति नहीं होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट आ गई थी। आज भाजपा शासनकाल में सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार 9 वीं,10वीं व 12वीं के बच्चों को टेबलेट उपलब्ध करा रही है ताकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाया जा सके। भाजपा शासन काल में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं जिसमें नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सिहमा में कॉलेज का निर्माण, नारनौल शहर में सीनियर सेकेंडरी को मॉडल सीनियर सेकेंडरी का दर्जा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिविल अस्पताल नारनौल को 100 बेड से 200 बेड, ट्रामा सेंटर का निर्माण व पटीकरा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष दाखिले हो जाएंगे साथ ही मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के प्रयास से भालखी माजरा में एम्स के निर्माण का कार्य भी जल्दी शुरू हो जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने स्कूल में अध्यापकों के स्टाफ की कमी से मंत्री ओमप्रकाश यादव को अवगत करवाया तो मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे रिक्त पदों के अनुसार अध्यापक नियुक्त करवाएंग। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कार्यक्रम के दौरान गांव नांगल काठा में 55 लाख रुपये की लागत से पशु औषधालय भवन का भूमिपूजन भी किया। साथ ही गांव के पंचायत भवन में स्थाई पशु चिकित्सक शिवकुमार को उनकी कुर्सी पर बैठाते हुए कहा कि गांव नांगल काठा में पशु औषधालय नहीं था। सरकार ने गांव में पशु औषधालय मंजूर कर दिया है। आज से पंचायत भवन में स्थाई चिकित्सक बैठकर पशुओं का इलाज करेगा। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए चिकित्सा कैंप में मुंहखोरी बीमारी के टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रत्येक पशुपालक व्यक्ति को अपने पशुओं को मुंहखोरी बीमारी का टीका अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि यह एक भयंकर बीमारी है जो पशुओं को बहुत जल्द अपने लपेट में ले कर मार देती है। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने लगभग 97 लाख रुपये की लागत से दौचाना डिस्ट्रीब्यूटर से गांव नांगल काठा के जोहड़ तक पाइप लाइन का भी उद्घाटन किया। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते गांव नांगल काठा में जलस्तर काफी नीचे चला गया था। भाजपा शासनकाल में नहरो द्वारा क्षेत्र में छोड़े गए पानी से जलस्तर काफी उपर आ गया है। अब यहां का किसान अपनी खेती के साथ-साथ सब्जियां भी उगाने लगा है। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ गांव के जोहड़ का निरीक्षण भी किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने मंत्री ओमप्रकाश यादव को गांव में पीने की पानी की समस्या के लिए पंप ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराया। जिस पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ग्रामीण महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे आज ही इस समस्या का समाधान कर देंगे और ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिलेगा। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने 58 लाख रुपये की लागत से गांव की तीन सड़कों का भी उद्घाटन किया। जिनमें गांव नांगल काठा से श्योपुरा, नांगल काठा से राजस्थान के गांव कांकडा व गांव नांगल काठा की फिरनी शामिल है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में लगभग 3 करोड़ रुपये से अधिक राशि गांव नांगल काठा में आ चुकी है जिससे गांव में विकास हुआ है। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव नांगल काठा से लेकर चिंडालिया व नांगल काठा से लेकर निहालोठ तक की सड़कें मार्केट कमेटी से मंजूर हो चुकी है, जो जल्द ही बन जाएगी। जिससे ग्रामीणों को राजस्थान व अन्य गांवों में आने जाने में समय व धन की बचत होगी। इस मौके पर शिक्षा विभाग से शक्ति सिंह, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर भूप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अलावा गांव की सरपंच प्रमिला देवी, पूर्व सरपंच अतरसिंह दहिया, पूर्व सरपंच राजकुमार यादव, वैध किशन वशिष्ठ , कर्मबीर, सरपंच सतपाल महरमपुर, कालू टांडू, बहादुर सिंह सरपंच खेडमा, बलजीत सरपंच, विनोद सरपंच, अनार सिंह, रोहताश चेयरमैन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। Post navigation जनहित की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी कांग्रेस: श्रुति चौधरी कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जन परिवेदना की मासिक बैठक में सुने 15 मामले,5 मामले पुलिस के खिलाफ