सोहना बाबू सिंगला सोहना नगर परिषद क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार संशय की स्थिति में है। जिनको अभी तक भी नामांकन पत्र व दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। संभावित उम्मीदवार जानकारी हासिल करने के लिए संबंधित विभाग व अधिकारियों के धक्के खाते घूम रहे हैं। किंतु उनको अभी तक भी कोई संतुष्टि पूर्वक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसा होने से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों में बेचैनी व्याप्त है। बता दे की नामांकन पत्रों को दाखिल करने की शुरुआत 30 मई से होगी। सोहना नगर परिषद का चुनाव 19 जून को होगा जिसके लिए सरकार ने अधिसूचना जारी करके कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसके तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 30 मई से लेकर 4 जून तक अपने नामांकन पत्रों को जमा करा सकेंगे। किंतु इसके विपरीत हैरत की बात है कि अभी तक भी प्रशासन ने नामांकन पत्र का प्रारूप जमा कराने वाले दस्तावेजों की सूचना जारी नहीं की है। जिसके चलते संभावित उम्मीदवारों में बेचैनी बनी हुई है। जो नगर परिषद कार्यालय व एसडीएम कार्यालय में जानकारी हासिल करने के लिए धक्के खा रहे हैं। किंतु कोई भी सक्षम अधिकारी कुछ भी बातलाने में समर्थ नहीं हो रहे है। संभावित उम्मीदवार सुबह से लेकर शाम तक कार्यालयों में डटे रहते हैं। किंतु फिर भी उनको ठोस जानकारी नहीं मिल रही है। आवेदन कैसे होंगे जमा …………नगर परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवेदन जमा कराने का तरीका क्या होगा, जिसको लेकर अधिकारीगण भी असमंजस में है। पूर्व में प्रशासन द्वारा आवेदन ऑफलाइन जमा कराए गए थे। किंतु इस बार चर्चा है कि आवेदन ऑनलाइन भी जमा कराए जा सकते हैं। किंतु इसकी पुष्टि अभी तक भी नहीं हो सकी है। अधिकारीगण भी कुछ बतलाने से बेबस नजर आ रहे हैं। ये होंगे दस्तावेज जमा ………….चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज जमा कराने अनिवार्य होंगे। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार आवेदक को दो पासपोर्ट साइज फोटो, नगर परिषद अनापत्ति प्रमाण पत्र, बिजली विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र, सत्यापित वोटर सूची में नाम, पैन नंबर, बैंक अनापत्ति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, परिवार पहचान पत्र, डोमिसाइल आदि शामिल है। जिनको आवेदक को नामांकन पत्र के साथ जमा कराना अनिवार्य होगा। उक्त आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों व निर्धारित सिक्योरिटी सहित एसडीएम कार्यालय अनाज मंडी में जमा कराने होंगे। Post navigation सोहना रोड घामडोज टोल प्लाज़ा पर स्थानीय निवासियों को किया जाए टोल फ्री – चौधरी संतोख सिंह सोहना नगरपरिषद की लापरवाही, नाला बन्द…. गन्दा पानी सड़कों पर, दुकानदार परेशान।