स्थानीय निवासियों के लिए बनायी जाए टोल फ्री लेन। 29 मई को घामडोज टोल प्लाज़ा पर होगा विशाल धरना-प्रदर्शन। गुरुग्राम। 25 मई 2022 – सोहना-गुरुग्राम निवासियों के आने जाने के लिए पहले से ही रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था,तो फिर स्थानीय निवासियों पर टोल टैक्स क्यों? सोहना-गुरुग्राम रोड पर सुभाष चौक, वाटिका चौक, जेल रोड तथा सोहना चुंगी पर कट छोड़ा जाए ताकि स्थानीय निवासियों की परेशानी दूर हो सके। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि सोहना रोड घामडोज टोल प्लाज़ा पर स्थानीय निवासियों को टोलफ्री किया जाए तथा स्थानीय निवासियों के लिए टोल प्लाज़ा पर टोल फ़्री लेन बनायी जाए। उन्होंने कहा कि रोड बनाने के लिए स्थानीय लोगों की ज़मीन अधिग्रहण की गई तथा बाद में रोड को चौड़ा करने के लिए स्थानीय लोगों के मकान तथा दुकानें तोड़ी गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के आने जाने के लिए पहले से ही सोहना-गुरुग्राम रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था।उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब सोहना-गुरुग्राम निवासियों के आने जाने के लिए पहले से ही रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था,तो फिर स्थानीय निवासियों पर टोल टैक्स क्यों? सोहना-गुरुग्राम रोड पर कहीं भी कट नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों को टोल फ़्री करवाने के लिए तथा सोहना-गुरुग्राम रोड पर सुभाष चौक, वाटिका चौक, जेल रोड तथा सोहना चुंगी पर कट छुड़वाने के लिए 29 मई को घामडोज टोल प्लाज़ा पर विशाल धरना प्रदर्शन होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि 29 मई को घामडोज टोल प्लाज़ा पर ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँच कर धरना प्रदर्शन में शामिल हो। उन्होंने सरकार से माँग की कि घामडोज टोल प्लाज़ा के चारों तरफ़ 25 किलोमीटर तक आने वाले गाँवों को टोल मुक्त किया जाए तथा जिन गांवों की ज़मीनों में से टोल रोड निकला है,उन गांवों को भी टोल फ्रि किया जाए तथा स्थानीय निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सोहना-गुरुग्राम रोड पर सुभाष चौक, वाटिका चौक, जेल रोड तथा सोहना चुंगी पर कट छोड़ा जाए ताकि स्थानीय निवासियों की परेशानी दूर हो सके। Post navigation जलभराव से संबंधित मुद्दों पर निगमायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक गुरूजल परियोजना के तहत जिला में 6 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम पूरा 10 अन्य तालाबों के जीर्णाेद्धार का काम हुआ शुरू