जीएसटी विभाग में हो रहा बड़ा गोलमाल : पंकज डावर
जीएसटी विभाग के तीन अधिकारियों ने किस के अकाउंट में भेजा पैसा
विभाग ने किस आधार पर दो सीए को भेजा जेल
जीएसटी विभाग कार्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे पंकज डावर

गुडगांव 20 मई – 24 घंटे से लगातार सैकड़ों की संख्या में जिले में काम करने वाले सीए जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर इनके प्रदर्शन का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे पंकज डावर ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी बताएं कि जिस 15 करोड़ रुपए के लेनदन को लेकर विभाग ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को जेल भेजा है क्या विभाग के अधिकारी यह बताएंगे कि 15 करोड़ रुपए किस के खाते में गए हैं वह व्यक्ति कौन है और कहां है जिस अधिकारी ने फाइल पास की है और 15 करोड़ रुपए जिसके भी अकाउंट में देने के आर्डर पास किए हैं वह अधिकारी कहां है विभाग के अधिकारी यह बताएं कि आखिर दो चार्टर्ड अकाउंटेंट ने ऐसी कौन सी गलती कर दी उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया और पकड़ कर जेल भेज दिया गया यह इस सरकार की कैसी न्याय व्यवस्था है जिसमें हर वर्ग परेशान है

पंकज डावर ने कहा कि पूरी योजना के तहत विभाग के अधिकारियों ने 15 करोड़ रुपए जीएसटी से संबंधित एक उद्योगपति के अकाउंट देने के आर्डर करते हैं उन अधिकारियों का ट्रांसफर करके उन्हें तो बचा लिया जाता है कितनी हैरानी की बात है कि डिपार्टमेंट उस व्यक्ति को नहीं पकड़ता जिसके अकाउंट में 15 करोड़ रुपए भेजे गए बल्कि 2 चार्टर्ड अकाउंटेंट को पकड़ लिया जाता है जो सिर्फ जीएसटी फाइल करने का काम करते हैं

पंकज डावर ने कहा कि सरकार इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान ले और कोर्ट में माफीनामा दिला कर दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट को बाइज्जत बरी करें साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो लोग जीएसटी के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए का घोटाला करने में जुटे हुए हैं इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप कटारिया,युवा कांग्रेस नेता भारत मदान,पुनीत गुप्ता, सीए अमित गुप्ता, सीए नितिन कटारिया, सीए मनीष आहूजा, सीए अनूप राव,अमित कोचर, धर्मेंद्र मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे,

error: Content is protected !!