व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश चरखी दादरी जयवीर फोगाट 05 मई,पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज ममता सिंह आईपीएस वीरवार को दादरी में पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा सम्मान स्वरूप सलामी दी गई। आईजी ने थाना सदर दादरी के निरीक्षण दौरान उनके साथ एसपी दीपक गहलावत, उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक राम सिहँ व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे है। आईजी द्वारा थाना सदर दादरी का निरीक्षण करते हुए थाना की बिल्डिंग, तमाम रिकार्ड, सीसीटीएनएस एवं कंप्यूटर कक्ष, महिला हैल्प डैस्क, साईबर हैल्प डैस्क, एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड तथा शस्त्रागार में रखें असलाह इत्यादि की बारीकी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबंधक के कार्यालय सहित थाना परिसर, हवालात का भी निरीक्षण किया। आईजी द्वारा मोहर्ऱ थाना से सभी रजिस्टरों को चैक किया गया। जिसमें थाना मोहर्र को अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करने बारे हिदायत दी, वही अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग में प्रभावी कानुनी कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करके शिकायतकर्ता को न्याय दिलाने का काम करने के लिए निर्देश दिए। आईजी के द्वारा अनुसंधानकर्ताओं से अभियोग में अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की गई। लंबित अभियोगो का अति शीघ्र निपटारा कर पीड़ित को समय पर न्याय दिलाने बारे प्रभावी निर्देश दिए। अनुसंधान के दौरान मामलें की हर पहलू से जांच करे। रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण के संबंध में पूछताछ की। प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और महिला सम्बन्धित शिकायतों पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कार्यवाही की जाए। हिस्ट्री शीट्र अपराधियों की गहनता से जांच करके नियमानुसार कार्यवाही की जाये। थाने में आने वाले परिवादी को परिवाद की रसीद दी जावे। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लेते हुए उन्हें साफ-सफाई व स्वच्छता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मालखाने का निरीक्षण करते हुए मालखाने में मदों का रख रखाब ठीक प्रकार से पाया गया जिस पर आईजी द्वारा मालखाना मोहर्र इएचसी आनन्द को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। Post navigation बीमा क्लेम राशि ना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी का सरकार पर बड़ा आरोप गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ने का आरोप