चरखी दादरी जयवीर फोगाट 22 अप्रैल,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने आज गांव महराणा जाकर शहीद श्रीओम गौतम के परिवार को सांत्वना दी और उनको सरकार की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शहीद के सुपुत्र योगेश व परिवार के मौजिज सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्रीओम गौतम कुश्ती का एक बहुत अच्छा खिलाड़ी था और सेना में भर्ती होने के बाद भी वे राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतते रहें। उन्होंने मातृभृमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी और हम उनका कर्ज कभी चुका नहीं पाएंगे। उन्होंने अपने गांव महराणा और दादरी का नाम गौरवान्वित किया है। श्रीओम गौतम शहीद होकर सदा के लिए अमर हो गए हैं। हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। श्रीओम गौतम गत 14 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में एक आतंकवादी ऑपरेशन के दौरान वाहन क्षतिग्रस्त होने से शहीद हो गए थे। इस अवसर पर कृषि मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, टीनू फौगाट, ओमबीर महराणा, सतीश कुमार, शहीद के भाई हरिओम, देवेंद्र, तकदीर, विजय गौतम उपस्थित रहे। Post navigation सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रही जनता : राजू मान गांव समसपुर खेल स्टेडियम की जमीन में से अवैध रास्ता छोड़े जाने पर ग्रामीणों में रोष