चरखी दादरी जयवीर फोगाट

02 अप्रैल,आज शनिवार को जिला के बाढड़ा उपमंडल के गांव रामबास में सीएम फ्लाईंग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। जहां अवैध रुप से डीजल व पट्रौल बेचा रहा था। रोहतक सीएम फ्लाईंग एएसआई अनूप सिंह, दादरी सीआइडी जिला प्रभारी जलधीर सिंह व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर यक्ष तेवतिया की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान करीब सवा तीन सौ लिटर तेल मौके से पकड़ा है। इसके अलावा उसी दौरान वहां से जा रहे तेल के दो वाहनों को भी टीम ने पकड़ कर उनका चालान किया।

जानकारी के लिए बता दे कि सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली थी कि झोझू-कादमा मुख्यमार्ग पर गांव रामबास के राजकीय स्कूल के सामने एक किरयाणा व खल बिनौला स्टोर पर अवैध रूप से बातलों में डालकर महंगे भाव तेल बेचा रहा है। टीम द्वारा वहां बोगस ग्राहक भेजकर इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि दुकानदार 750 मिलीलिटर की बोतल सौ रुपये में बेच रहा है। जिसके बाद सीएम फ्लाईंग टीम ने दुकान पर छापा मारकर वहा ड्रमों में भरे करीब 310 लिटर डीजल व 16 लिटर पट्रोल पकड़ा है। वहीं इस दौरान सीएम फ्लाईंग टीम द्वारा वहां से अवैध रुप से तेल लेकर जा रहे पिकअप डाल व टाटा 407 पर मोडिफाइड तेल टैंको को भी पकड़ा है। इनमें एक वाहन में 3500 लिटर व दूसरे में 2200 लिटर डीजल था। खाद्य आपूतर्ति विभाग की टीम ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की है। वहीं इस दौरान झोझू थान पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। खात्र एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर यक्ष तेवततिया ने बताया कि तेल को अवैध रुप से रखे तेल को कब्जे में ले लिया गया है व आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!