चरखी दादरी जयवीर फोगाट

01 अप्रैल – जिला के बाढड़ा उपमंडल के एक गांव में शनिवार को नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार करने का मामला समाने आया है। बलात्कार से आहत होकर नाबालिग ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को दिए बयान में लड़की के पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय लड़की घर पर अकेली थी। उस दौरान गांव के ही तीन युवकों ने उसे घर में घुसकर दबोच लिया व उसका मुंह बंद कर मकान के उपर बने कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। लड़की के पिता ने बताया कि उसके भाई व भतीजे ने जब शोर सुनाई दिया तो वे वहां पहुंचे व उसे युवकों के चुंगुल से छुड़वाया। जिसके बाद उसने इससे आहत होकर नीचे आते ही चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। खबर लिखे जाने के समय बोर्ड पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा था।

error: Content is protected !!