चरखी दादरी जयवीर फोगाट

01 अप्रैल,बाढड़ा खंड बीडीपीओ कार्यालय में करीब पौने दो करोड़ के घोटाले के मामले में जांच अधिकारी बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह ने फर्म संचालकों, ग्राम सचिव व बीडीपीओ को मामले की जांच के लिए रिकार्ड सहित बुलाया था। जिसके तहत फर्मों के संचालक व बाढड़ा बीडीपीओ ने जांच अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना पक्ष रखा। मामले के मुख्य आरोपी ग्राम सचिव मुकेश कुमार को भी जांच के लिए रिकार्ड सहित बुलाया गया था। लेकिन ग्राम सचिव जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में फर्जी हस्ताक्षरों के जरिए करीब पौने दो करोड़ का गबन सामने आया है। गबन के इस मामले की जांच बाढड़ा एसडीएम संजय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को फर्मों के संचालकों, बीडीपीओ व ग्राम सचिव को संबधित रिकार्ड के साथ एसडीएम आफिस बुलाया था। उसी के तहत फर्मों के संचालक व बीडीपीओ जांच अधिकारी के समक्ष पहुंचे थे। मामले की जांच कर रहे बाढड़ा एसडीएम से जब इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।