यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, जब्त हो जाएंगे वाहन

गुड़गांव, 31 मार्च, (अशोक): शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कई कठोर कदम उठाए हैं। आज से दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जब्त किए जाने की कार्रवाई शुरू हो रही है। पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ इस अभियान को लेकर कई बैठकें की हैं। प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि साइबर सिटी में बढ़ता वायु प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने ई-ऑटो को बढावा देने के लिए गत वर्ष अगस्त माह में परिवर्तन प्रोजेक्ट भी शुरू किया था।

प्रदेश सरकार ऑटो चालक संघ से भी इस संबंध में बात कर चुकी है और उनसे आग्रह किया गया है कि पुराने ऑटो के स्थान पर ई-ऑटो को इस्तेमाल किया जाए। इस कार्य में प्रदेश सरकार भी उनकी सहायता करेगी। जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के कठोर निर्णयों के कारण समझदार लोगों ने 10 साल व 15 साल पुराने वाहनों को सडक पर उतारना बंद कर दिया है और काफी लोग इस प्रयास में लगे हैं कि शीघ्र ही वे भी पुराने वाहनों का इस्तेमाल अब नहीं करेंगे। सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासन के इस अभियान को आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे इन पुराने वाहनों को सड़कों पर लेकर न आए अन्यथा पुलिस उन्हें जब्त कर लेगी।

error: Content is protected !!