इस मामले में सरपंच का आरोपी भतीजा और साथी को किया काबू. दोनो आरोपियों पर पहले से ही दर्ज हैं आधा दर्जन भी ज्यादा मामले. आरोपी से एक स्कूटी व एक मोटरसाईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद. सरपंच योगेश पर हमले यह घटना बीती 26 फरवरी की बताई गई फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। गाँव बाबुपुर के सरपंच को जान से मारने के इरादे से गोलियां दागने वाले मुख्य आरोपी को उसके एक साथी सहित अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू किया गया है। पीङित सरपंच के भतीजे को पानी सप्लाई व बिल्डिंग कन्सट्रक्शन के काम में आरोपी को हिस्सेदार न रखने पर रन्जीश में ही आरोपी ने सरपंच को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था।’ आरोपियों द्वारा हत्या करने के प्रयास में प्रयोग की गई एक स्कूटी व एक मोटरसाईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, मारपीट व अवैध हथियार रखने की वारदातों को अन्जाम देने के 08 मामले दर्ज है । एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि बीती 26.फरवरी को थाना राजेन्द्रा पार्क, की पुलिस टीम को गाँव बाबुपुर के सरपंच योगेश यादव पुत्र रोशन लाल को कुछ बदमाशों के द्वारा गोली मार देने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। थाना राजेन्द्रा पार्क, की पुलिस टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर पुलिस टीम को पता चला कि योगेश को गोली लगी है। जिसे घायल अवस्था में ईलाज के लिए मनिपाल अस्पताल पालम विहार, गुरुग्राम भेजा गया है। 27.मार्च को इन्द्रप्रस्थ पार्क, दिल्ली से किया काबूपुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया व पुलिस टीम मनिपाल अस्पताल पालम विहार, गुरुग्राम पहुंची । जहां पर पुलिस टीम ने पीङित/घायल का रुक्का व एमएलसी प्राप्त की। जिसमें घायल योगेश को एक गोली छाती में व एक गोली पैर में लगना दर्शाया गया। पीङित योगेश के भतीजे अजय यादव ने शिकायत दी कि वह आरएल बिल्डवैल के नाम से कन्सट्रक्शन कंपनी का काम कर रहा है। पिछले कुछ समय से जसबीर जांघु पुत्र समुन्द्र सिंह निवासी गांव दौलताबाद इसको काम छोङने या काम में 50 प्रतिशत का हिस्सा देने व ऐसा नही करने पर उसको व परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। 26. फरवरी समय करीब 3 बजे इसके निवास स्थान ग्राम बाबुपुर में 3 युवक, जसबीर पुत्र समुन्द्र सिह व दो अन्य युवक आए व उसके चाचा योगेश यादव को जान से मारने की नियत से 5 से 7 राउंड फायर किए । जिनमें से एक गोली उनकी छाती व एक गोली पैर मे लगी। गोली मारकर तीनों वहां से भाग गए। उसके बाद चाचा को अस्पताल में दाखिल करा दिया। इस मामले में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में जान से मारने की नियत से गोली मारने की वारदात को अन्जाम देने वाले मुख्य आरोपी को उसके साथी सहित 27. मार्च को इन्द्रप्रस्थ पार्क, दिल्ली से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान जसबीर पुत्र समुंद्र निवासी गाँव दोलताबाद, जिला गुरुग्राम और शक्ति उर्फ सोनू पुत्र सुरेश निवासी गाँव भापडोदा थाना आसोधा, जिला झज्जर के तौर पर की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। उधार के पैैसे मांगे तो पार्टनर बनाने को कहाआरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस अभियोग में शिकायतकर्ता अजय यादव का पानी सप्लाई व बिल्डिंग कन्सट्रक्शन का काम है। अजय ने आरोपी जसबीर पुत्र समुन्द्र की बहन की शादी में आरोपी जसबीर को 10 लाख रुपए उधार दिए थे। अब अजय ने आरोपी जसबीर से उधार दिए रुपए वापस मांगे तो आरोपी जसबीर ने अजय को उसके पानी सप्लाई व बिल्डिंग कन्सट्रेक्शन के काम में हिस्सेदार रखने के लिए कहा और कहा कि हिस्सेदारी के दौरान इसकी कमाई में से इसको दिए हुए 10 लाख रुपए अजय यादव अपने रख ले। अजय ने हिस्सेदारी के लिए मना कर दिया। उपरोक्त अभियोग में पीङित योगेश यादव शिकायतकर्ता अजय का चाचा है तथा वर्तमान में गाँव का सरपंच भी है। उपरोक्त आरोपी जसबीर को अजय ने काम में हिस्सेदार रखने के लिए मना कर दिया। जिस कारण आरोपी जसबीर उपरोक्त उपरोक्त अभियोग में पीङित योगेश सरपंच से रंजिश रखने लगा तथा इसने अपने उपरोक्त व अन्य साथियों के साथ मिलकर योगेश सरपंच को जान से मारने की नियत से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया। आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई एक स्कूटी व एक मोटरसाईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद’ की गई है। दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृति के है और इनके खिलाफ पहले भी खिलाफ विभिन्न प्रकार की संगीन वारदातों को अन्जाम देने के अपराधिक मामले दर्ज है। Post navigation 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन नहीं चल सकेंगे सड़कों पर संयुक्त किसान मोर्चे के साथ साथ विभिन्न संगठनों ने लिखा सरकार को पत्र दिया आंगनवाड़ी आंदोलन को संपूर्ण समर्थन