चरखी दादरी जयवीर फोगाट

23 मार्च,बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को राजगुरु, भगतसिंह, सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया गया। बीडीपीओ कार्यालय में धर्मसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह आर्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व आयोजित हवन में आहुति डालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबाेधित करते हुए मोहित चौधरी ने कहा कि शहीदों के बताए हुए रास्ते पर चलकर युवा देश को मजबूत बना सकते हैं। युवा देश की रीढ़ हैं और शहीदों से प्रेरणा लेकर नए राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। धर्मसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवान सिंह आर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में लगभग सात लाख 50 हजार नौजवानों ने कुर्बानी दी थी। जिसकी बदौलत हम आजादी की खुली में सांस ले पा रहे हैं। देश पर मर मिटने वाले इन वीर शहीद जवानों से प्रेरणा लेकर हमें देश हित में कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान धर्मसेना संरक्षक रामकिशन हालुवास, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सिंह तालू, चांदराम सुई, प्रविंद्र मांढी, डा. राकेश सरपंच भांडवा, राकेश सरपंच बाढड़ा, मास्टर विनोद मांढी, जिला अध्यक्ष प्रदीप बाढड़ा, अनिल बेरला, विशाल शर्मा, बलजीत बाढड़ा, भक्त सत्यवान, विक्रम तिवाला, नरेश भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, अजय चाहर, मास्टर सुरेंद्र, सुखबीर हड़ौदी, विजयपाल सिरसली, नरेश मोखरवाल, सोनू तालू, शेर सिंह जांगड़ा, पंकज शर्मा, प्रेम चंदोलिया, सपना सैन, चंद्रपाल, सूबे सिंह मोद, सुभाष ढाणी सूरजा, दिनेश नांधा, प्रेम जेवली, धर्मपाल मोद, सुरेश डालावास, प्रताप डालावास, जयसिंह, रविंद्र कोच, धर्मेंद्र हड़ौदा, कृष्ण बारवास, सुधीर चांदवास, अशोक कादमा आदि उपस्थित थे।