ब्राह्मण समाज ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मनाई गुलाब के फूलों की होली

सोहना बाबू सिंगला

होली का पावन त्योहार भाईचारा बनाए रखने का प्रतीक होता है भारत देश में रहने वाले करोड़ों लोग होली के पावन त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते हैं वार्ड नंबर 17 में रहने वाले समाजसेवी युवा अनिल कुमार कोकी पंडित ने अपने निवास स्थान मोहल्ला ठाकुर वाड़ा गुर्जर घाटी के पास होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी सम्मानित लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसकी अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के प्रधान मास्टर चंद्रपुरी द्वारा की गई होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली सादगी पूर्ण खेली तथा होली के पावन त्योहार पर स्वादिष्ट गूंजी खाकर मनोरंजन किया.

ब्राह्मण समाज के प्रधान मास्टर चंद्र पुरी पंडित,त्रिलोक चंद,कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधान ठाकुरदास शर्मा,पहलवान बॉबी शर्मा,डॉक्टर भीम सेन शर्मा आदि समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के समय में समाज के लोगों को समय-समय पर एकत्रित होकर सामाजिक व धार्मिक कार्य करने चाहिए ऐसा करने से समाज में भाईचारे की मिसाल कायम होती है आज के समय में जब तक समाज के लोगों में एकता का प्रतीक नहीं हो पाता है जब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं उन्होंने होली मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील व प्रार्थना करते हुए कहा कि समाज के लोगों को समय समय पर अपना एकता का प्रतीक दिखाना चाहिए बिना एकता के हम सभी कुछ नहीं कर सकते हैं समाज में एकता के होने से ही भविष्य उज्जवल की ओर जाता है इतना ही नहीं हमें समय-समय पर अपने समाज के लोगों का सुख दुख में भी सहयोग आगे आकर करना चाहिए.

होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित सभी समाज के लोगों को समाजसेवी युवा कोकी पंडित द्वारा फूल माला के साथ मान सम्मान किया उपस्थित समाज के लोगों ने आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कोकी पंडित की सराहना करते हुए कहा कि युवा साथी ही समाज के उत्थान के लिए आगे आने चाहिए.

होली मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मास्टर चंद्रपुरी,पंडित त्रिलोक चंद,ठाकुरदास शर्मा,डॉ भीम सेन शर्मा,बॉबी शर्मा,चेतन शर्मा,टेकचंद शर्मा,दिनेश शर्मा,अनिल कुमार,अनिल कुमार शर्मा,अरुण वशिष्ठ,राजीव शर्मा,विकास शर्मा,मुकेश कुमार,रोहित,बंटी,हर्षित,राम अवतार,कमल कांत आदि समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की तथा होली मिलन समारोह के अवसर पर एक दूसरे को मुबारकबाद दी

You May Have Missed

error: Content is protected !!