चरखी दादरी जयवीर फोगाट

11 मार्च,दादरी सदर थाना पुलिस ने आरटीओ गाड़ी टीम की गाड़ी का पीछा करके  सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाड़ी की फोटो खींच कर फोटो दुसरे व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दादरी डीटीओ दर्शना भारद्वाज ने पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसमें उन्होंने बताया था कि 10 मार्च को वह अपने स्टाफ के साथ गाँव राशीवास  के पास मौजुद थी। वहां काफी समय से  एक स्कार्पियों गाड़ी हमारा पीछा कर  सरकारी कार्य में बाधा डाल रही थी।स्कार्पियों गाड़ी में बैठे कुछ व्यक्ति गाड़ी की फोटो खींचकर ओवरलोड वाहनों को निकलवाने के लिए दुसरे वाट्सएप ग्रुप में भेज रहे थे। 

गाड़ी में बैठे व्यक्ति साथियों  के साथ मिलकर अवैध  तरीके से हमारी गाड़ी की लोकेशन ट्रान्पोर्टरों को भेजकर अवैध ओवरलोड वाहनों को धोखाधड़ी से निकालकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचा रहे थे। पुलिस ने डीटीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए मामले के चार आरोपियों को गांव डोहकी से  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी गांव खोरड़ा के निवासी हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए इन लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!