चरखी दादरी जयवीर फोगाट

03 मार्च,पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस टीम ने शराब से भरी एक कैंटर को पकड़ा है। जिसके अंदर जो अवैध अंग्रेजी शराब मिली है उसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

सोमदत्त आबकारी निरीक्षक भिवानी ने थाना शहर दादरी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि दो मार्च को एक कैन्टर को जीएसटी इन्फोर्समेन्ट फरीदाबाद द्वारा जीएसटी के सम्बन्ध में चरखी दादरी के ढाणी फाटक प्लाईओवर से पकड़ा गया था। जिसको संदिग्ध मानकर सम्बन्धित टीम द्वारा वेरीफिकेशन के लिए सेफ कस्टडी में लेकर सीटी पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया था। स्थानीय पुलिस की गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि गाड़ी में अवैध शराब लोड हो सकती है। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेन्ट टीम फरीदाबाद से पवन कुमार एईटीओ, कुलदीप कर निरीक्षक वहां हाजिर मिले। जीएसटी इन्फोर्समेन्ट टीम फरीदाबाद, वार्ड 19 के निवर्तमान पार्षद विरेन्द्र सीटी थाना प्रभारी की मौजुदगी में कैन्टर पर लगे ताले व सील को तोड़ा गया। जिसके बाद उसके अंदर लगे काले रंग के प्लास्टिक कागज को हटाकर चैक करने पर नीचे गत्ते की पेटियां में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा कैन्टर से शराब की पेटियों को अनलोढ करवाया गया। जो कुल 100 पेटी बोतल, 168 पेटियाँ पव्वा अंग्रेजी शऱाब मैकडॉलस व 144 पेटियां बोतल, 53 पेटियां पव्वा अंग्रेजी शऱाब ऑल सीजन बरामद हुई है। गाड़ी ड्राईवर द्वारा जीएसटी टीम को पेश किये कागजात का मिलान शऱाब से किया गया, लेकिन कोई भी कागजात शराब से सम्बन्धित नहीं मिला। गाड़ी ड्राईवर द्वारा जो कागजात जीएसटी टीम को पेश किये गए वे हैंडी क्राफ्ट से सम्बन्धित सामान के है परन्तु गाड़ी में हैंडी क्राफ्ट का कोई सामान नहीं है। गाड़ी के अंदर अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस ने गाड़ी ड्राईवर मन्जीत, गाड़ी मालिक व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!