बंदियों की बस के लिए नया रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए चरखी दादरी जयवीर फोगाट 03 मार्च,पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायाधीश जस्टिस जयश्री ठाकुर ने कहा है कि बंदियों के लिए दादरी कोर्ट परिसर में अलग से रास्ता बनाए जाने का प्रारूप तैयार किया जाए। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं कोर्ट के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। हाईकोर्ट जस्टिस जयश्री ठाकुर आज सालाना निरीक्षण के लिए दादरी कोर्ट परिसर में आई हुई थीं। यहां पहुंचने पर वरिष्ठ एडीजे फकरूद्दीन, एडीजे हेमंत यादव, एसीजेएम कुणाल गर्ग, सीजेएम संदीप यादव, जेएमआईसी राजीव व मुकेश कुमार, सीजेएम शिखा यादव, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, एडीसी डा. मुनीष नागपाल व बार प्रधान सुरेंद्र सिंह सहित सभी अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। जस्टिस जयश्री ठाकुर, भिवानी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेशचंद्र डिमरी व पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने न्यायिक परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके बाद जस्टिस जयश्री ठाकुर ने सीनियर एडीजे के चैंबर में बैठकर दादरी अदालत के कामकाज की समीक्षा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोर्ट कैंपस के लाईब्रेरी हाल में जस्टिस जयश्री ठाकुर का दादरी बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा ने अपने अभिनंदन संबोधन के साथ कुछ समस्याएं भी रखीं। हाईकोर्ट जस्टिस जयश्री ठाकुर ने स्वागत के लिए बार का आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिवक्ता कल्याण कोष में कोस्ट की राशि जमा किए जाने के प्रस्ताव पर वे उच्च स्तर पर परामर्श करेंगी। उन्होंने कहा कि बार की समस्याओं का उचित माध्यम से समाधान किया जाएगा। हाईकोर्ट जस्टिस ने जिला न्यायवादी को जमानत याचिका के जवाब की प्रति केस से संबधित अधिवक्ता को मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट में स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। दादरी के सीनियर एडीजे फकरूद्दीन ने हाईकोर्ट जस्टिस का स्वागत करते हुए उन्हेंं आश्वस्त किया कि अधिवक्ता उनके समक्ष जो भी शिकायत रखेंगे, उसका निष्पक्ष रूप से समाधान किया जाएगा। जस्टिस जयश्री ठाकुर ने बार प्रधान के अनुरोध पर बंदियों की बस प्रवेश के प्रस्तावित रास्ते का मुआयना किया। उन्होंने बार प्रधान व अतिरिक्त उपायुक्त को नया रास्ता बनाने तथा एक गेट लगवाने के पूरे प्रोजेक्ट का मैप और एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए। दादरी बार प्रधान सुरेंद्र सिंह मैहड़ा ने कहा कि कन्या विद्यालय की दीवार के साथ लगते कोर्ट के पिछले रास्ते से बंदीगृह तक बस को अंदर लाया जाए तो अधिवक्ताओं व अन्य मुलाजिमों को काफी राहत मिलेगी। दादरी बार एसोसिएशन के उपप्रधान कुलदीप सांगवान, सचिव मंजीत श्योराण, वरिष्ठ अधिवक्ता फतेहसिंह श्योराण, सुरेश वशिष्ठ, दरियाव सिंह एडवोकेट, मनरेगा लोकपाल वेदपाल सांगवान, आनंद सिंह विजारणिया, बलवान सिंह, मोहित शर्मा, गिरेंद्र फौगाट, नरेश कुमारी, राजेश गोदारा, निक्सन, युद्धवीर सिंह, अनिल फौगाट सहित अनेक अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे। Post navigation टोल प्लाजा की मनमर्जी के विरोध में आयोजित हुई पंचायत, पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का बड़ा जखीरा, करीब 15 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब की 465 पेटियां बरामद