कहा- सरकार अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो पंचायत लेगी कड़ा फैसला

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

01 मार्च,गांव मोरवाला में मंगलवार को दिल्ली रोड़ पर स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी के विरोध में पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में ग्रामीणों ने टोल के नाम पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने पंचायत में बताया कि कर्मचारी आसपास के गांवों के ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा विरोध करने पर कुछ असमाजिक तत्वों को बुलाकर गुंडागर्दी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले भी इन लोगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी, जिससे आसपास के गांवों में काफी रोष पनप रहा है। 

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों पर 5 मुकदमें दर्ज किए जा चुके है। इसके लिए पंचायत ने सरकार से टोल के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। पंचायत में सर्वसम्मति से सहमति बनी कि यदि सरकार ने जल्द ही कोई सख्त कार्यवाही नहीं की तो खाप की पंचायत बुलाकर कड़ा निर्णय लिया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान पंचायत में सरपंच जयकिशन, सुखबीर नम्बरदार, सुरेन्द्र नम्बरदार, राजेश प्रधान, अशोक प्रधान, कैप्टन मुख्यतार सिंह, मन्नू धनखड़, अनिल धनखड़, प्रताप सिंह, अनूप सिंह, आनंद सिंह, सत्यदेव, मनोज, नीटू, चरण सिंह व सत्य नारायण सहित अनेको ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!