चरखी दादरी जयवीर फोगाट

23 फरवरी,चरखी दादरी के परिवहन विभाग में तैनात मोटर व्हीकल आफिसर की सरकारी गाड़ी पर जीपीएस डिवाइस लगाने का बड़ा मामला सामने आया है। गाड़ी में जीपीएस लगाकर उसकी लोकेशन हर समय पता कर ओवरलोडिंग वाहनों को वहां से निकलवाकर राजस्व विभाग को चूना लगाया गया है। 

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दादरी परिवहन विभाग के व्हीकल आफिसर अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि उनकी सरकारी गाड़ी में जीपीएस लगाकर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसके बाद गाड़ी की बारिकी से जांच की गई तो गाड़ी के नीचे जीपीएस डिवाइस मिला जिसमे एक सिम कार्ड भी लगा हुआ था।

उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्तकि ने धोखाधड़ी की नियत से उनकी बिना जानकारी के यह डिवाइस लगाया गया है। दादरी सदर थाना पुलिस ने व्हीकल आफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दादरी सदर थाना कार्यकारी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मोटर व्हीकल आफिसर अनिल के शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी व दूसरी संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

error: Content is protected !!