लखनऊ जेल में जेल काट रहा था, ब्लेड से अपनी गर्दन को काटा.
उपचार के दौरान लखनऊ से ही बीती 26 जनवरी को हुआ फरार.
आरोपी की पहचान सतबीर पुत्र हरिसिंह हेलीमण्डी के रूप में हुई.
अपराध शाखा सोहना और गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
   डकैती, हत्या, अवैध हथियार रखने व पुलिस कस्टडी को भागने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर बदमाश को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू किया गया है। आरोपी ने जेल में रहते हुए अपने गले में ब्लेड मारकर, ईलाज के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की योेजना बनाई थी। सुनियोजित योजना बना पुलिस ईलाज के दौरान ही पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 21 फरवरी को उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वस्नीय सुत्रों के माध्यम से एक सूचना उत्तर-प्रदेश में हत्या, डकैती, अवैध हथियार रखने व पुलिस कस्टडी से भागने वाले आरोपी का पटौदी ईलाके में होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पर उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम पुलिस टीम ने अपने विवेक व अपनी समझबुझ से प्राप्त सूचना में आरोपी का सूचना मिलने के कुछ घन्टों बाद ही पता लगा लिया व आरोपी को 21. फरवारी को आरोपी को पटौदी, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। ’आरोपी की पहचान सतबीर पुत्र हरिसिंह निवासी हेलीमण्डी, उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई है।’

उत्तर प्रदेश में कई मामले हैं दर्ज
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लखनऊ जेल में डकैती करके हत्या करने के मामले में जेल काट रहा था। जेल में इसने एक ब्लेड से अपनी गर्दन को काट लिया था जिसके कारण यह जख्मी हो गया था, जख्मी होने के कारण इसे पुलिस कस्टडी में इसे ईलाज के लिए सरकारी ट्रोमा सैन्टर में दाखिल कराया गया था, जहां से वह बीती 26. जनवरी को फरार हो गया था। जिस सम्बन्ध में इसके खिलाफ थाना चौक लखनऊ में पहले से अभियोग भी अंकित है। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ’इसके खिलाफ उत्तर-प्रदेश में 02 अभियोग डकैती करके हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने, 01 अभियोग अवैध हथियार रखने व 01 अभियोग पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने सहित कुल 04 अभियोग अंकित है।’

उत्तर-प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था
इस आरोपी को उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा डकैती करके हत्या करने के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसके बाद इसने जेल में अपनी गर्दन को ब्लेड से जख्मी कर लिया और इसे ट्रोमा सैन्टर में ईलाज के लिए भर्ती करवा दिया। जहां से यह मौका पाकर पुलिस अभिरक्षा से भाग आया। आरोपी को काबू करने की सूचना गुरुग्राम पुलिस द्वारा उत्तर-प्रदेश को दे दी गई है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को उत्तर-प्रदेश पुलिस को सौंपा उिया जाएगा।

error: Content is protected !!