वाहनों से विभिन्न सामान चोरी करने की 3 दर्जन वारदात दी अंजाम.
दोना ही आरोपी 24.फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत रिमांड पर

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
एकांत में खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर गाड़ी का स्टीरियो, स्टेपनी, टूल किट व रिम सहित टायर चोरी करने की करीब 03 दर्जन वारदतों को अंजाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा दबोचा गया है। आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है ।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 6 फरवरी को पुलिस थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम में तेजस मदान पुत्र बाल कृष्णा मदान 13, न्यू नन्दवानी नगर, सोनीपत ने एक दी कि 4 फरवरी को फलोरा रजिडेंसीे सैक्टर-45, गुरुग्राम में यह अपने दोस्तों के साथ अपनी गाडी से आया था। जब इन्होंने दिनांक 05. फरवरी समय सुबह 9 बजे बाहर आकर देखा तो हमारी गाड़ी क्रेटा का लैफ्ट साइड आगे का शीशा टूटा हुआ था व गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम और स्टेपनी गाड़ी में नहीं थे। जिन्हें किसी अज्ञात चोरी कर लिया गया।

इस मामले में सीपी श्रीमती कला रामचन्द्रन गुरुग्राम के निर्देशानुसार तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप- निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम पुलिस टीम ने अपनी समझबूझ से इस मामले में गाड़ी के शीशे तोड़कर गाड़ी से स्टीरियो और स्टेपनी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को रोहिणी,दिल्ली से काबू करने में सफलता हासिल की है। इनकी पहचान प्रभजोत सिंह पुत्र कुलदीप निवासी मकान नंबर-211/12 पाकेट-2, सैक्टर-24, रोहिणी, दिल्ली और रोहित उर्फ मोनू पुत्र जगबीर निवासी मकान नंबर-288 पाकेट-2, सैक्टर-24, रोहिणी, दिल्ली के तौर पर की गई है।आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपियों ने प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में एकांत में खड़ी गाड़ियों के शिशे तोड़कर गाड़ी से स्टीरियो, स्टेपनी, रिम सहित टायर व गाड़ी में रखे समान को चोरी करने की 35 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी  24.फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत रिमांड पर है। जिनसे अन्य वारदातों व अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी करने के प्रयास किए जा रहे है। 

error: Content is protected !!