सोहना बाबू सिंगला

आंगनवाड़ी वर्करों को शो कॉज नोटिस देने से भड़की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कस्बे में जमकर प्रदर्शन किया। सीडीपीओ अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यूनियन के नेताओं ने सोहना विधानसभा के विधायक कुँवर संजय सिंह पर भी आम लोगों की बात ना सुनने का आरोप लगाया। गुस्साई आंगनवाड़ी वर्करों ने बाजारों के बीच में जमकर नारेबाजी की व सीडीपीओ कार्यालय जाकर अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख सीडीपीओ कार्यालय में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा

आंगनवाड़ी वर्कर पहले सोहना के देवीलाल स्टेडियम में सैकड़ों की तादात में इकट्ठे हुए व्यवहार से एक जुटता बनाकर बाजार में प्रदर्शन करते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर अधिकारियों व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।उन्होंने कहा कि लगातार हड़ताल का नोटिस देने के बावजूद भी उनके आंगनवाड़ी वर्करों को शो कॉज नोटिस देकर उन्हें डराया जा रहा है।
इसी को लेकर उन्होंने अपना प्रदर्शन किया आंगनवाड़ी संतोष शर्मा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह क्षेत्र के नेता होते हुए भी उनकी आवाज को नहीं सुन रहे है ।उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि जो अपने हल्के की आवाज नहीं सुन रहा वह यूपी में जाकर किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जीतेंगे ।आंगनवाड़ी वर्कर सीडीपीओ कार्यालय पहुंचे वहां जाकर जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया पुलिस बल की तैनाती में सीडीपीओ अधिकारियों ने कर्मचारियों से ज्ञापन लिया