भाजपा की केंद्र सरकार का बजट बड़े पूंजीपति घरानों के लोभ-लालच की पूर्ति करने वाला है

गुरुग्राम, 08.02.2022 – आज एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जिला गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने जन विरोधी बजट 2022 के खिलाफ डाकखाना चौक गुरुग्राम से सदर बाजार होते हुए सोहना चौक तक जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व जिला सचिव कामरेड बलवान सिंह ने किया. सोहना चौक पर पहुंचकर जन विरोधी बजट का पुतला व बजट की प्रतियां जलाई गई. पुतला जलाने से पहले सभा को संबोधित करते हुए कामरेड बलवान सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार का बजट बड़े पूंजीपति घरानों के लोभ-लालच की पूर्ति करने वाला है। पूरे देश की जनता जब महंगाई, बेरोजगारी, नौकरियों में कटौती, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और जन-सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है तो इन समस्याओं को इस बजट में छुआ तक नहीं गया। इसमें लोगों की खरीदशक्ति बढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि बड़े कॉर्पोरेट घरानों का मुनाफा बढ़ाने के लिए उन पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया। क्रिप्टोकरंसी को मान्यता देने की व्यवस्था की गई है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा और नागरिकों के धन की लूट होगी। इस बजट में पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से निजीकरण को बढ़ावा दिया गया है। इससे गरीबी बढ़ेगी। यह बजट जनहित से कतई दूर है और पूंजी के मालिकों की सेवा का बजट है।

कृषि क्षेत्र में बजट की राशि को घटा दिया गया है। बुनियादी ढांचे पर खर्च की रकम आधी कर दी। फसल बीमा योजना और मनरेगा का बजट घटा दिया। फसल खरीदने की रकम को एक तिहाई कर दिया। इससे एमएसपी की गारंटी की संभावनायें क्षीण हुई हैं। बीज क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों को तरजीह दी गई है जिनका बीज पर पहले ही कब्जा है। नतीजतन, बीज महंगा होगा। सिंचाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया। सिर्फ उन स्कीमों को बढ़ावा दिया गया है जिनमें पूंजी लगाकर सिंचाई की जा सकती है। यह बजट गरीब व मध्यम दर्जे के करोड़ों-अरबों कर्मचारियों, किसानों और मजदूरों के खिलाफ है। भाजपा सरकार ने बजट में आम जनता की पूर्ण उपेक्षा की है। पार्टी के वरिष्ठ साथी सरवन कुमार ने पुतला दहन किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा के इस जनविरोधी बजट के खिलाफ आमजन को सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना होगा. हेमराज, चांदराम, राजेश कुमार गोस्वामी, निरंजन लाल व उपस्थित सभी कार्यकर्त्ताओं का विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.

You May Have Missed