कुरुक्षेत्र के प्रमुख व्यापारी समाजसेवी उमेश गर्ग हर तीसरे महीने करते है रक्तदान।मरणोपरांत अंग दान का भी लिया फैंसला।समाज में प्रेरणा का स्तोत्र बने उमेश गर्ग।हर स्वस्थ व्यक्ति को जरूर करना चाहिए रक्तदान : रविंद्र सिंह।शिविर में 12 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 6 फरवरी :- सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा वीर बालक हकीकत राय की याद में कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम स्थित पार्थ ब्लड सैंटर में 177 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीपीएस स्कूल के प्राचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान असंख्य लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। स्वस्थ मनुष्य को हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहने चाहिए। संसार में रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए किसी एक मनुष्य में रक्त की पूर्ति को दूसरे मनुष्य द्वारा किए गए रक्तदान द्वारा ही पूर्ण किया जा सकता है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी राकेश मलिक ने कहा कि रक्त किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। रामचंद्र नरकातारी ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी, डा. एमके मौदगिल, तरुण वधवा, सुखविंद्र सिंह, टोनी राहिल्ला मौजूद रहे। शिविर मेंं राकेश कुमार, चेक्षांक, सुरेश कुमार, दीपक, राकेश मलिक, अजय, साहिल, रिशु, प्रदीप कुमार, अंकित व समाजसेवी उमेश गर्ग ने रक्तदान किया। शिविर में कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम स्थित पार्थ ब्लड सैंटर, कुरुक्षेत्र के तकनीकी सुपरवाइजर संजीव वर्मा व उनकी टीम के सदस्यों ने रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। Post navigation हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का समापन सरस्वती हेरिटेज सर्कल कुरुक्षेत्र के कार्यालय में जल सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन