कहीं भी नहीं हो रही कोई सुनवाई,
जिनका बिजली का बिल कभी हजार रुपए आता था उनका अब 5 से 7 हजार रुपए आता है

गुड़गांव, 29 जनवरी – बिजली के भारी-भरकम बिल आने से गुरुग्राम की जनता एक तरफ त्राहिमाम कर रही है तो दूसरी तरफ सरकार में बैठे भाजपा के नेता मौज मार रहे है, यहां आम जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। यह कहना है कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर का। पंकज डावर ने कहा कि हम उन लोगों की बात जो गुरुग्राम में 50 से 100 गज का मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। एक तरफ तो लोग बेरोजगारी और महामारी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ 50/50 गज के मकानों में बिजली के बिल 5 से 10 हजार रुपए से अधिक आ रहे हैं। यहां ऐसे लोगों की संख्या 70 प्रतिशत से भी अधिक है। पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिजली इतनी सस्ती मिलती थी कि 100 से 50 गज के मकान वालों के बिजली के बिल कभी भी हजार रुपए से ज्यादा नहीं आए, लेकिन इस सरकार ने तो हर तरफ से जनता को लूटने का कार्य किया है।

पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद फिर से लोगों को सस्ती बिजली और समय पर बिल और अन्य बिजली संबंधित समस्याओं का निदान करने की व्यवस्था की जाएगी। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा की जनता अब इस सरकार को कारनामों को जान चुकी है, आम जनता को अब उस समय का इंतजार है जब हरियाणा में भी चुनाव हो और जनता को भाजपा की खट्टर सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका मिले।

error: Content is protected !!