निष्पक्ष व भयरहित मतदान की शपथ दिलवाई उपायुक्त ने चरखी दादरी जयवीर फोगाट 25 जनवरी,राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें लोकतंत्र में एक जागरूक वोटर की भूमिका अदा करने का कत्र्तव्य याद दिलवाता है। देश के हर एक नागरिक को मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। दादरी के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाते हुए ये शब्द कहे। लघु सचिवालय में आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पंचकुला में प्रदेशस्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जा रहा था। जिसमें सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने सभी अधिकारियों को संबोधित किया और मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर दादरी के उपायुक्त ने मुख्य सचिव को बताया कि जिला की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। वोट बनवाने के लिए दादरी के युवाओं ने अपनी पूरी रूचि दिखाई है। जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार 577 वोटर नए जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब जिला के कुल मतदाता तीन लाख 92 हजार 33 हो गए हैं। शैक्षणिक संस्थाओं, चुनाव विभाग, जागरूक नागरिकों के सहयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 1950 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इसी उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रयोग बिना किसी पक्षपात और प्रलोभन के किया जाना चाहिए। भारत विश्व के सर्वश्रेष्ट लोकतांत्रिक देशों में से एक है। इस अवसर पर एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, नगराधीश नरेंद्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र सिंह, मनोरमा, खजान सिंह, दक्ष इत्यादि उपस्थित रहे। मतदान जागरूकता को लेकर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंस के बाद लघु सचिवालय के सभागार में एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह व नगराधीश नरेंद्र कुमार ने मतदान जागरूकता को लेकर कालेज और स्कूलों में करवाई गई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृृत किया। विजेता छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। निबंध लेखन की स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय हड़ौदी की छात्रा हिना को पहला, फतेहगढ़ की रूपा को दूसरा एवं दादरी मॉडल संस्कृति विद्यालय की प्रतिभा को तीसरा पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग में राजकीय मॉडल संस्कृृति स्कूल दादरी के गौरव ने प्रथम, वैश्य स्कूल की निकिता ने द्वितीय व वैश्य कन्या विद्यालय की महक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण स्पर्धा में हड़ौदी राजकीय विद्यालय की रामभतेरी ने पहला, राजकीय विद्यालय सौंफ कासनी की बबीता ने दूसरा तथ दादरी मॉडल संस्कृति विद्यालय की छात्रा रितु ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। कालेज लेवल पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में जनता कालेज के सार्थक-प्रियांशु की जोड़ी ने पहला, लक्ष्मी-राहुल ने दूसरा व परमीत-निशा की जोड़ी ने तीसरा पुरस्कार लिया। निबंध लेखन में जनता कालेज के विक्रम ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय एवं प्रीति को तृतीय पुरस्कार दिया गया। भाषण स्पर्धा में इसी महाविद्यालय की खुशी अव्वल रही। बाढड़ा हलका में कारी आदू गांव के बीएलओ राकेश व दादरी हलका में जनस्वास्थ्य विभाग के बीएलओ कर्मचारी सुरेंद्र को श्रेष्ठ बीएलओ का पुरस्कार दिया गया। Post navigation देशभक्तों और शूरवीरों की भूमि है जिला चरखी दादरी : डीसी मान को मिली पंजाब में कांग्रेस पार्टी के प्रचार की अहम जिम्मेदारी