बिटिया को हर दिन बधाई देने वालों का लगा तांता। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 25 जनवरी,पालड़ी निवासी खुशी यादव ने अपने नाम को सार्थक कर दिखाया है। उसने अपने ही गांव के विजय कुमार के एक लाख 66 हजार रूपये लौटाकर उसके चेहरे की मुस्कान लौटा दी। अपने रुपए गायब होने पर विजय कुमार ने अपने रूपये वापिस पाने के लिए गांव में मुनादी करवाई। जिसके उपरांत पता चला कि गांव पालड़ी की ही होनहार कन्या खुशी यादव को वह रूपये मिले है। खुशी ने अपनी माता शीला कुमारी को घर पर बता कर वह रूपये अपने पास रखे हुए थे। मुनादी होने पर कन्या खुशी और माता शीला देवी ने गांव के मौजिज व्यक्तियों के सामने उक्त राशि वापिस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। यह सूचना मिलने पर कांग्रेस हल्का के कोडिनेटर डॉ. औम लप्रकाश, रणबीर सिंह, कांग्रेस एससी प्रधान सुशील धानक, कांग्रेस हल्का उपाध्यक्ष देवेन्द्र फौगाट उर्फ लीला, कांग्रेस हल्का प्रधान बलजीत फौगाट आदि ने गांव पालड़ी में पहुंचकर बेटी खुशी यादव व उनकी माता शीला देवी की ईमानदारी को देखते हुए शॉल भेंटकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इससे युवा बच्चों को भी ईमानदारी अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। ऐसे संस्कार सभी बच्चों में होने चाहिए ताकि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके। Post navigation राष्ट्रीय बालिका दिवस पर झांसी की रानी एक प्रेरणा ग्रुप की ओर से आयोजित किया कार्यक्रम देशभक्तों और शूरवीरों की भूमि है जिला चरखी दादरी : डीसी