बौंद कलां जयवीर फोगाट

21 जनवरी,हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि दादरी हल्के का सम्पूर्ण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। दादरी के विकास को लेकर प्रदेश की मौजूदा जजपा-भाजपा सरकार वचनबद्ध है। हलके के विकास को लेकर अनेक बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जल्द ही ये लोकहित परियोजनाएं धरातल पर भी क्रियान्वित होनी शुरु हो जाएगी और दादरी हलका विकास के पथ पर अग्रसर होगा। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने आज बौंद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां बौंद स्थित राजकीय कॉलेज के नये भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार से बजट मंजूर करवाने पर बौंद सहित आसपास के दर्जनों गांव के प्रबुद्ध लोंगो ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान राजदीप फौगाट ने आम जनमानस की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए फौगाट ने कहा कि हल्के के लोंगो की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे। दादरी की जनता ने सदैव अपना आशीर्वाद और समर्थन उन्हें दिया है। अब उनका प्रयास है कि दादरी की जनता का पुरा हक उन्हे सवाया करके लौटाया जाएं। चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा कि हलके के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ जजपा नेता रामनिवास मिर्च, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता सोमबीर दहिया, कॉलेज प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा, लाला गुर्जर रणकौली, अजय खोजी, विरेन्द्र बौंद खुर्द, नरेश प्रजापत, दीपक (पप्पु), दलजीत फौगाट, नरेश पहलवान, विष्णु वाल्मिकी सावड़, जतिन सावड़, टिंकू ऊण, मुकेश बंजारा बौंदखुर्द, डॉ होशियार परमार, राकेश परमार पंच, राष्ट्रीय दीप सिंह, उमेद मालकोष, कपिल, नवीन योगी, बजरंग सोनी, मनोज पंच, प्रवीण योगी इत्यादी उपस्थित थे।