आंगनबाडी वर्कर्स व हैल्पर का धरना 44वें दिन भी जारी चरखी दादरी जयवीर फोगाट 20 जनवरी,आज नगर के विभिन्न मार्गों से रोष प्रदर्शन करते हुए स्थानीय मेजबान चौक बाढड़ा विधायिका नैना सिंह चौटाला के आवास पहुंच उनके निजी सचिव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला प्रधान ने कहा कि लंबे समय से वेतन व भत्तों के लिए गुहार लगाई जा रही है लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। अगर समय रहते हरियाणा सरकार उनकी जायज मांगों को नही मानती तो सभी यूनियनों व संगठनों को साथ लेकर बड़े आंदेालन की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ 2018 का समझौता लागू करना, आंगनबाडी वर्कर्स व हैल्पर को कर्मचारीका दर्जा दिलाना, तब तक उच्चतम न्यायलय के निर्णयनुसार समान काम समान वेतन के अनुसार वर्कर्स को 24 हजार, हैल्पर को 16 हजार देना, केंद्र सरकार द्वारा 2018 में घोषित 1500 व 750 की बढौत्तरी सहित अन्य समस्याओं को जल्द हल किया जाए। आज स्नेहलता बौंद, संयोगता मिसरी, सोनिया अचीना, सीटू व किसान नेता रणधीर कूंगड, आशा वर्कर राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी, एसकेएस जिला सचिव विजय लांबा, मैकेनिकल यूनियन जिला प्रधान सतवीर सरोहा सहित अन्य किसान नेताओं व एस के एस ने पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर इंटक जिला प्रधान सुशील धानक, कविता मौडी, सुनिता भैरवी, शंकुतला मौडी, नरेश मौडी सर्कल रामौत्यारी ब्लाक प्रधान दादरी द्वितीय, उषा सांजरवास, प्रेम अचीना की अगुवाई में किरण बाला, सुमित्रा, मायापति, जीवनी, सरिता, सुनिता, नीलम, सुशीला, ममता, संदीप, संतोष, सरोज सहित रानीला सर्कल के साथियों का सहयोग रहा। Post navigation फसल बीमा की आड़ में किसानों से लूट जारी : किरण चौधरी परमात्मा को सुख में ही याद करले तो दुख आएं ही ना : परमसंत कँवर साहेब जी