अभियान के दौरान 712 वाहनों की हुई चैकिंग

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

09 जनवरी – पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत जिला चरखी दादरी पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। जिसमें जिला पुलिस चरखी दादरी की 80% फोर्स नाकाबंदी /गस्त में रही। इस दौरान प्रत्येक थाना के क्षेत्र अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक अफसर थाना व चौकी इंचार्ज, थाना व चौकी में तैनात फोर्स रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकाबंदी में रही। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों की गहनता से जांच की गई। जिला में तैनात सभी राईडर/पीसीआर ने प्रभावी रुप से गस्त की है। महिला पुलिस ने भी गस्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।

जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान काफी सफलताएं मिली है। जिला में 24 स्थानों पर नाकाबन्दी कर वाहनों की गहनता से जांच सहित 48 सार्वजनिक स्थानो की भी चैकिंग की गई। मोटरवाहन नियमों की उल्लंघना करने वाले 23 वाहनों के चालान व एक व्हीक्ल को ईम्पाउंड किया। नाईट डोमिनेशन के दौरान 18 लोगो के अजनवी पर्चे काटे गये। जिला पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियो पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 31 बोतल अवैध शराब देशी बरामद की गई हैं, 03 व्यक्तियों पर सरेआम सट्टा खाईवाली करने पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2790/- रुपये बरामद किये गये हैं और एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके एक देशी पिस्तौल, एक कारतुस बरामद किया गया।दीपक गहलावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय- समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!