– नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने स्वच्छता के इस अभियान में ब्रांड एम्बैसडर की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण गुरूग्राम, 1 जनवरी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मनोनीत किए गए स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडरों को प्रमाण-पत्र भेंट किए गए। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को ब्रांड एम्बैसडर का प्रमाण-पत्र भेंट किया तथा स्वच्छता की इस मुहिम में ब्रांड एम्बैसडर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी गुरूग्राम में स्वच्छता की अलख जगाने तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपना महत्पूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम ने स्वच्छ शहरों की सूची में 24वां स्थान प्राप्त किया है तथा आगे और भी बेहतर पायदान हासिल करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ब्रांड एम्बैसडरों द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों से भी अवगत करवाया तथा कहा कि गुरूग्राम के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से स्वच्छता की इस मुहिम में गुरूग्राम पहला पायदान हासिल करने में कामयाब होगा। इस मौके पर स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता सहित स्वच्छ भारत मिशन की टीम के सदस्य उपस्थित थे। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के ब्रांड एम्बैसडर : स्टूडैंट यशिका रोहिल्ला, देवयानी शर्मा एवं मोनू निषाद, सामाजिक उद्यमी पीयूष सचदेवा, कपड़ा थैला बैंक की संचालिका सारिका, देशी रॉक स्टार मन्नू दवन (एमडी), सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया राव, आयुष विभाग की चिकित्सक डा. गीतांजलि अरोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता समीरा सतीजा, डा. सविता नागपाल, अतुल बजाज, कुलदीप हिन्दुस्तानी, अमित भटनागर, पर्वतारोही नरेन्द्र सिंह यादव, सेवानिवृत एयर वाईस मार्शल राकेश कुमार खत्री, क्रिकेटर मोहित महीपाल शर्मा। Post navigation कुलभूषण भारद्वाज द्वारा ओवैसी की गिरफ्तारी पर 22 लाख रुपए इनाम की घोषणा काला पानी के सेलूलर जेल और वाइपर द्वीप से स्वतंत्रता सेनानियों की मिट्टी लेकर हरियाणा लौटा भाजपा डेलिगेशन