वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान द्वारा गाँव कैंथला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया । तीसरे दिन मुख्य वक्ता ग्रीन अर्थ संस्था के चेयरमैन नरेश भारद्वाज व मोनिका भारद्वाज पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम अपने घर से कार्य कर वातावरण प्रदूषण को बदलने की शुरुआत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बचे हुए खाद्य पदार्थ से जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया।

मोनिका भारद्वाज ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण से संबंधित दीवारों पर चित्र बनाए। यूआईईटी राष्ट्रीय सेवा योजना की सयोजिका डॉ. अमिता गुप्ता ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज मे समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करना है व इसका उद्देश्य प्रख्यात वक्ताओं को बुलाकर समाज मे निरंतर कार्य करना है। इस अवसर पर अभिषेक, हरनेक सैनी, प्रिया के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!