-मेले में विभिन्न क्षेत्रों की दस कंपनियां ले रही है भाग गुरुग्राम, 20 दिसंबर। राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम द्वारा 23 दिसंबर को अपरेंटिस व प्लेसमेंट हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की दस कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन करेंगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 23 दिसंबर को आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में अप्रेंटिस व प्लेसमेंट हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा निवासी कोई भी आईटीआई पास विद्यार्थी भाग ले सकता है। मेले में दस विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही है जो इस प्रकार है। मानेसर स्थित वी एक्सेस इंडिया प्राइवेट, ऑटोफिर प्राइवेट लिमिटेड, एसजीएस टेकनिक मैन्युफैक्चरिंग, बिनौला स्थित जेवनियर डुबेर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम स्थित पाषाण एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, क्लीन एनर्जी सिस्टम, डायनेमिक ट्रांसमिशन लिमिटेड, लेमन ट्री होटल एंड रेडफॉक्स होटल, ब्राई एयर एशिया लिमिटेड आदि इन सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न ट्रेडों के तहत अपप्रेंटिस व प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। श्री कादियान ने कहा की मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में आकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। Post navigation जिला खेल परिषद की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित, खेल सुविधाएं बढाने के लिए गए निर्णय एंटरप्रेन्योर कैफे का छठा वार्षिक वैश्विक सम्मेलन आयोजित