गुरुग्राम 20 दिसम्बर। स्थानीय होटल लीला एंबिएंस में एंटरप्रेन्योर कैफे का छठा वार्षिक वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया। गौरतलब है कि एंटरप्रेन्योर कैफे एक ऐसी जगह है जहां समान विचारधारा वाले लोग, उद्यमी, निवेशक, व्यवसायी, राजनयिक, नौकरशाह एक साथ आकर विचार का आदान-प्रदान करते हैं। इस संगठन में 100 से ज्यादा देश और 45 हजार से ज्यादा जुड़े हुए हैं। यह कैफे 4 हजार से ज्यादा मीटअप की मेजबानी कर चुका है।

सम्मेलन की शुरुआत आईआईटी कानपुर के निखिल अग्रवाल द्वारा की गई। उद्घाटन सत्र में उत्तरी दिल्ली के नगर निगम उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, इंडियन एंजेल नेटवर्क के अध्यक्ष पद्मजा रूपारेल, यूपीईएस के कुलपति डॉ. सुनील राय की ओर से स्टार्टअप, वैश्विक निवेश, सरकारी निकाय और निजी निकाय स्टार्टअप के निर्माण में कैसे मदद कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गई। पैनल ने अपनी असफलताओं और सफलता को साझा करके दर्शकों को प्रेरित किया।

इस सम्मेलन का आयोजन डॉ. निखिल अग्रवाल, सीमा गिल, आयुष सिंह, रितिका सिंह गिल, कविश राखेजा, पारुल गर्ग, आशिमा गर्ग, सुप्रिया भारती, सौरव सिंह, कनिका अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, तनुज देशपांडे, रोहन खुराना, श्रेया बंसल, मुस्कान गुप्ता, निधि सराफ द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!