गवर्नमेंट होम्योपैथिक अस्पताल हेलीमंडी के द्वारा विशेष अभियान.
मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयिता चौधरी के द्वारा दवा का वितरण

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी पर काबू पाने के बाद जिस प्रकार से इसका नया वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग विशेष रुप से आयुष स्वास्थ्य विभाग पुनः गंभीरता के साथ सक्रिय हो गया है । इसी कड़ी में पटौदी विधानसभा क्षेत्र में हेलीमंडी होम्योपैथिक अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर जयिता चौधरी के द्वारा हेली मंडी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छोटे बच्चों के लिए कैंप का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कृमि नाशक कैल्शियम और आयरन की मेडिसन का वितरण किया गया।

यह कैंप विशेष रुप से ऐसे क्षेत्र में लगाए गए जहां पर अधिकांश गरीब, मजदूर वर्ग के लोग अथवा झुग्गी बस्ती में रहने वाले अधिक हैं । इसी कड़ी में क्षेत्र के विख्यात बाबा हरदेवा मंदिर परिसर और आरक्षित वार्ड 7 कि बाबा हरदेवा कॉलोनी में छोटे बच्चों को दवाई वितरण करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया । होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयिता चौधरी ने बताया की लगभग 200 छोटे बच्चों को जिनमें की लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं, इन्हें कृमि नाशक, कैल्शियम और आयरन की मेडिसन का वितरण किया गया। इस कार्य में मंदिर की सेवक श्रीमति पुष्पा के द्वारा विशेष योगदान किया गया। उनके द्वारा घर-घर और झुग्गी बस्ती के बीच में जाकर परिवारों को प्रेरित करते हुए उनके के बच्चों को दवाई उपलब्ध कराने के लिए लाया गया ।

उन्होंने बताया की गरीब, मजदूर और झुग्गी बस्ती में रहने वाले अधिकांशतः परिवार के बच्चों में पेट में कीड़े होने की अधिक शिकायतें मिलती रहती हैं । जिसका मुख्य कारण है सफाई का अभाव और सही प्रकार का खानपान नहीं होना । इसी वजह से नन्हे बच्चों में कैल्शियम और आयरन की भी कमी देखी जाती है । इन बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सेहत को बनाए रखने के लिए ही हरियाणा राज्य सरकार आयुष विभाग की योजना के तहत छोटे बच्चों को कृमि नाशक कैल्शियम और आयरन की मेडिसन वितरण करने को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने बताया आयुष विभाग के निर्देशानुसार इस प्रकार के कैंप प्रत्येक महीने में कम से कम अलग-अलग दो स्थानों पर आयोजित कर नन्हे बच्चों को कृमि नाशक , आयरन और कैल्शियम की मेडिसन उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे कि बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार की योजना के तहत वितरित की जा रही मेडिसन लेकर अपने बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए प्राथमिकता प्रदान करें।

error: Content is protected !!