हरियाणवी फिल्म का परिदृश्य बदल रहा है : दीप सिसाय कमलेश भारतीय हिसार – हरियाणवी फिल्म का परिदृश्य बदल रहा है और यदि यही ट्रेंड रहा तो जो हरियाणा के कलाकार मुम्बई में काम कर रहे हैं , वे भी हरियाणवी फिल्मों में काम करने के लिए आयेंगे । यह कहना है ‘सेफ हाउस’ फिल्म के प्रोड्यूसर दीप सिसाय का , जो स्थानीय ड्रीम प्लाजा में मीडिया से रूबरू थे । उनके साथ फिल्म के लेखक रमेश चहल, विनय सिंगल व अनु सिंगल भी मौजूद थे । रमेश चहल ने फिल्म की पटकथा की जानकारी देते बताया कि ‘सेफ हाउस’ में खाप पंचायतों का पाॅजिटिव पक्ष दिखाने की कोशिश की गयी है और यदि खाप पंचायतें सही काम करती रहें जो करती रही हैं तो कोर्ट कचहरी के चक्कर कम हो जायें । यह फिल्म स्टेज एप के सहयोग से बनाई गयी है और भविष्य में भी हरियाणवी संस्कृति पर फिल्में बनाई जाती रहेंगी । इस फिल्म में हिसार के रंगकर्मी सतीश कश्यप व एमसीयू के डीवाईडब्लूयू व प्रसिद्ध कलाकार जगबीर राठी और अनु सिंगल व रवीना बिश्नोई आदि ने अपनी कला के रंग बिखेरे हैं । दीप सिसाय ने दावा किया कि इस समय हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री सबसे अधिक चर्चा और मुनाफे में है । इस अवसर पर राजीव भाटिया , मनीष जोशी , नवीन निषाद,अतुल लंगाया आदि रंगकर्मी मौजूद थे । Post navigation खिलाड़ियाें काे प्रैक्टि्स में हाे रही थी परेशानी, डीसी ने खराब फव्वाराें काे कराया सही -योगराज शर्मा फूलों की वर्षा और संघर्ष की जीत