देश की कुल इंडस्ट्री का 95 प्रतिशत हिस्सा छोटे व लघु उद्योग का है – राहुल गर्गदेश के कुल निर्यात में 45 प्रतिशत हिस्सा सूक्ष्म व लघु उद्योग का है – राहुल गर्ग पंचकुला – देश भर में दिन प्रति दिन छोटे दुकानदारों सूक्ष्म व लघु उद्योग की हो रही दुर्दशा के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा सैक्टर 20 में रोष प्रकट किया। युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूक्ष्म व लघु उद्योग का जीडीपी में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, इसका देश के कुल निर्यात में 45 प्रतिशत हिस्सा है, देश की कुल इंडस्ट्री का 95 प्रतिशत हिस्सा छोटे व लघु उद्योग ही है, कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार सृजित करने वाला क्षेत्र सूक्ष्म एवं लघु उद्योग है। जबकि सरकार की गलत नीतियों जैसे कि भारी भरकम व त्रुतिपूर्ण जीएसटी, ई कॉमर्स एवं एमएनसी की मार, कोरोना एवं लॉकडाउन की मार, नोटबंदी, कच्चे माल के रेटों में वृद्धि, सरकारी सहायता का अभाव, भ्रष्टाचार की मार, महॅगाई की मार, सरकारी मनमानी व लाल फीताशाही के कारण छोटे दुकानदार व लघु उद्योग आज बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनसीआरबी के आंकडों के अनुसार पिछले दो सालो में 20 हजार से ज्यादा व्यापारी आत्महत्या कर चुके है। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि सरकारी मनमानी व लाल फीताशाही का आलम यह है कि हरियाणा प्रदेश में पिछले दो दिनों से छोटे मध्यम इकाईयों वाले उद्योगों को प्रदूषण के नाम पर बंद किया जा रहा है। जिससे इन उद्योगों के पास पलायन करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचता है। एक तरफ तो सरकार निजी क्षेत्र के माध्यम से हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने की बात कर रही है वही दुसार ओर सरकार तुगलकी फरमान जारी करके प्रदेश में दुकानदारों व छोटे उद्योगों की कमर तोड़ रही है। इससे इतर व्यापारियों से फिरोती, लूटपाट, हत्या जैसे अपराधिक घटनाओं से व्यापारियों का मनोबल टूटता है। अगर हालत इसी तरह रहे तो आने वाले समय में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध देश व प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ेगा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई देश व प्रदेश की सरकारों से यह मांग करती है कि उक्त समस्याओं के प्रति अपनी गम्भीरता दिखाए तथा छोटे दुकानदारों व छोटी उद्योग इकाईयों की मांगों के प्रति साहनुभुती दिखाए। इस मौक के पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, सहसचिव एनके शर्मा, अनिल कुमार, सतपाल गर्ग, सुशील मित्तल, दीपक गोयल, संजीव शर्मा, रोहित शर्मा, विक्रंात गुप्ता, अश्वनी कुमार, विपुल जैन, आशुतोष गर्ग, राजीव बुलजा, अमित जैन, नितिष हाण्डा, विवेक सिंगला, आशु सिंगला, उमेश गर्ग, आशीष वालिया, राकेश गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधी मौजूद थे। Post navigation हरियाणा पुलिस की ‘जागृति यात्रा‘ का पंचकूला में हुआ समापन हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने खेल मंत्री संदीप सिंह, पूर्वमंत्री मनीष ग्रोवर बने कोषाध्यक्ष