पंचकूला. हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्यों व अन्य सदस्यों के लिए पंचकूला के सेक्टर 3 हरियाणा ओलंपिक भवन में मतदान करवाए गए. सुबह से लेकर शाम तक 65 सदस्यों में से 60 सदस्यों द्वारा अपना मतदान किया गया. शाम तक हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया. जबकि हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर को चुना गया. इसके अलावा हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के 9 उपाध्यक्ष, 5 कार्यकारी सदस्य के साथ-साथ संयुक्त सचिव, जनरल सेक्टरी का भी चुनाव किया गया. हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुने गए नए अध्यक्ष वह खेल मंत्री संदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये एक अच्छी जीत है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा खेल मंत्री होने के नाते यह कहते रहते थे कि प्राइवेट एसोसिएशन फेडरेशन को सरकार के साथ मिलकर चलना चाहिए है. सही एसोसिएशन ओर फाउंडेशन टूर्नामेंट भी करवाती है जिससे खिलाड़ियों का भी फायदा होता है. इसलिए सबको साथ मिलकर चलना चाहिए और उसमें खिलाड़ियों का भला होता है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद खिलाड़ियों के लिए काम करना है. हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान रविवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ. खेल मंत्री संदीप सिंह ने साढ़े 11 बजे पहुंच कर एसोसिएशन कार्यालय में मतदान किया. पूर्व मंत्री मनोष ग्रोवर और आईएएस विकास गुप्ता, देवेंद्र सिंह ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. शाम चार बजे तक करीब 62 मतदाताओं ने मतदान किया. 5 बजे रिजल्ट घोषित किया गया. वेदपाल, रानी तिवारी, सूरजपाल अम्मू, महेंद्र कुमार, राम निवास हुड्डा ,मोहम्मद शाइन, विक्रमजीत सिंह, विधायक असीम गोयल ओर अशोक मोर वाइस प्रेसिडेंट बनाए गए. वहीं जसबीर सिंह गिल, विजय प्रकाश, नरेश सेलपाड़ और सुरेखा चुनाव हार गए. Post navigation सूक्ष्म व लघु उद्योग का जीडीपी में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है – राहुल गर्ग हुड्डा विभाग की ओन लाइन साइट बन्द पड़ी है सरकार व प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है