जजपा नेता दिग्विजय चौटाला के कादमा दौरे का होगा डटकर विरोध चरखी दादरी जयवीर फोगाट 18 नवंबर,जजपा नेता दिग्विजय चौटाला के 20 नवंबर के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के कादमा गांव के दौरे को लेकर किसानों में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आज कितलाना टोल पर अध्यक्ष मंडल की आपात बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि दिग्विजय चौटाला के दौरे का डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश के अनुसार तीन काले कानून रद्द होने तक भाजपा और जजपा नेताओं को गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा। इस मौके पर सांगवान खाप के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई, फौगाट खाप के प्रधान बलवन्त नम्बरदार, श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र श्योराण, मास्टर ताराचंद चरखी, गंगाराम श्योराण, कॉमरेड ओमप्रकाश, मास्टर राजसिंह जताई, सुरजभान सांगवान, सुरेंद्र कुब्जानगर, सुशील धानक, बलजीत फौगाट, प्रोफेसर जगमेंद्र, शब्बीर हुसैन इत्यादि मौजूद थे। Post navigation 24 नवंबर को टोल पर मनाई जाएगी चौधरी छोटूराम जयंती : गंगाराम श्योराण तीन कृषि कानून रद्द करना किसान-मजदूरों की ऐतिहासिक जीत : राजू मान