दक्षिणी हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल । पिछले दो दशकों से दक्षिणी हरियाणा में सामाजिक कार्य करते आ रहे राधेश्याम गोमला ने शुक्रवार सायं कांग्रेस ज्वाइन कर ली । राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने खुद उनके पैतृक गांव गोमला में उनके घर आकर कांग्रेस ज्वाइन करवाई । कांग्रेस विधायक राव दानसिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की उपस्थिति में गोमला को पार्टी में शामिल करके उन्होने कहा कि उनके पार्टी में आने से ना केवल अटेली विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे अहीरवाल में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी ,क्योंकि इन्होने दक्षिणी हरियाणा में सामाजिक कार्यों के जरिए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है । उन्होने कहा कि राधेश्याम गोमला को पार्टी में विशेष सम्मान दिया जाएगा ।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस विधायक राव दानसिंह ने कहा कि उन्हे जिला महेन्द्रगढ़ की राजनीति में  लाने का श्रेय राधेश्याम गोमला के पिता स्व. श्री दयाराम सरपंच को जाता है । आज उन्ही के पुत्र राधेश्याम गोमला कांग्रेस ज्वाइन करवाके उन्हे बहुत खुशी महसूस हो रही है ।
इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री राव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि राधेश्याम गोमला के पार्टी शामिल होने से अटेली विधानसभा के साथ साथ पूरे जिला में कांग्रेस सर्वाधिक मजबूत पार्टी बनेगी | उन्होने कहा कि पूरे हरियाणा के पंचायती राज प्रतिनिधियों को जो पेंशन मिल रही है वह राधेश्याम गोमला के संघर्ष का परिणाम है ।  एनसीआर सहित जिला के हर जरूरी मुद्दे को उठाकर समय समय पर आवाज बुलंद करने वाले राधेश्याम गोमला ने कांग्रेस ज्वाइन कर सही समय पर सही फ़ैसला किया है ।

पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि राधेश्याम गोमला जैसा उत्तम छवि वाला मजबूत आदमी पाकर कांग्रेस जिला में काफ़ी मजबूत होगी ।

उल्लेखनीय है कि राधेश्याम गोमला पूर्व में अपने गाँव गोमला के सरपंच रह चुके हैं । अपने सरपंची के कार्यकाल में उन्होंने कम राशि में बेहद अच्छे काम करके राष्ट्रपति से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ तक सम्मान प्राप्त किया | हिन्दुस्तान गौरव अवार्ड, भारत-श्री अवार्ड, द लेजेंड ऑफ़ सुभाषचंद्र बोस अवार्ड ,प्रेरणा अवार्ड व अनेकों दर्जन भर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पाने वाले राधेश्याम गोमला ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की पेंशन सहित, नसीबपुर शहीदी स्थल का पुनर्निर्माण करवाया, जिला के भूजल स्तर उठान करवाने व दक्षिणी हरियाणा को समान व समुचित नहरी पानी वितरण बारे, एनसीआर प्रकरण व अन्य लगभग हर सामाजिक मुद्दे पर बढ़चढ़कर आवाज उठाई है ।

इस मौके पर राधेश्याम गोमला ने घोषणा की कि आज वह दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के कहने पर कांग्रेस में विधिवत शामिल हो रहे हैं, तथा भविष्य में पूर्णरूप से दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थक बनकर रहेंगे और क्षेत्र के हक की आवाज उठाते रहेंगे ।

इस मौके पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉक्टर एच डी यादव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर पहलवान, बार एसोशिएसन कनीना के पूर्व प्रधान हरीश गाहडा, जिला परिषद् की निवर्तमान उपाध्यक्ष सुनीता वर्मा , पंचायत समिति महेन्द्रगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह यादव ,व पूर्व अध्यक्ष रमेश खिंच्ची, पंचायत समिति अटेली के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव , सरपंच एसोशिएसन अटेली के पूर्व प्रधान सुमेरसिंह बेगपुर, सरपंच एसोशिएसन कनीना के पूर्व प्रधान दलीप सिंह , सर्व समाज मंच के हल्का अटेली अध्यक्ष सतपाल सिंह चौहान ,नगर पालिका अटेली के पूर्व उप प्रधान राजेश यादव , पंचायत समिति सदस्य फ़तेहचन्द, कैलाश चन्द व बलराम, एडवोकेट सुनील ककराला, एडवोकेट राजेश यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव, एडवोकेट बबली यादव, एडवोकेट सतीस कुमार, सतपाल दहिया, बलवान आर्य, डॉक्टर अनिल कुमार, सूरज बोहरा सहित लगभग चार दर्जन सरपंच, क्षेत्र के अनेक नम्बरदार व सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे । 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का गाँव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और नम्बरदार बिशनदयाल शर्मा ने पगडी पहनाकर स्वागत किया ।

error: Content is protected !!