पंचायत का मुख्य एजेण्डा 07 नवंबर  रविवार को किसी कार्यक्रम में जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व जेजेपी-बीजेपी नेताओं का दादरी आने का रहा।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

05 नवंबर,आज शुक्रवार को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बाबा स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लगभग 700-800 किसानों व खाप पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पंचायत का मुख्य एजेण्डा रविवार को किसी कार्यक्रम में जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व अन्य जेजेपी-बीजेपी नेताओं का दादरी आने का रहा।

सर्वजातीय सर्वखापों के पदाधिकारियों व अन्य किसानों ने एक मत होकर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी आदेश के अनुसार किसान पिछले एक साल से बीजेपी व जेजेपी नेताओं का विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है तथा जब तक तीनों काले कृषि कानून वापिस नहीं होंगे व एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे। 

इसलिए जिले की सर्वजातीय सर्वखापों के पदाधिकारियों व किसानों ने निर्णय लिया कि 07 नवम्बर को जिले की सर्व जातिय सर्वखापों के किसानो, महिलाएं हजारों की संख्या में पुरानी अनाज मण्डी में पहुंचेंगे तथा पुरजोर विरोध किया जाएगा।

महापंचायत के समापन के बाद सर्वजातिय सर्वखापों के पदाधिकारी सहित सैकड़ों किसान एसडीएम दादरी को ज्ञापन देने पहुंचे तथा एसडीएम को ज्ञापन देते समय कहा कि 07 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम में बीजेपी व जेजेपी नेताओं को न आने दिया जाये ताकि जो भी कार्यक्रम है वो शांतिपूर्वक तरीके से हो सके अन्यथा अगर कोई दुर्घटना घटित होती हे तो इसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की रहेगी।

सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत में नरसिंह डीपी सचिव सांगवान खाप, मॉ. ताराचंद चरखी, रणधीर घिकाड़ा, राजकरण सरपंच, प्रीतम चेयरमैन बलाली, धर्मपाल महराणा उप-प्रधान, शमशेर प्रवक्ता, सूरजभान झिंझर, विनोद मौड़ी, महासिंह ठेकेदार, सुरेन्द्र कुब्जानगर, राजबीर शास्त्री प्रधान चिडि़या खाप, प्रवीन चेयरमैन इमलोटा कार्यवाही प्रधान सतगामा खाप, बिजेन्द्र बेरला प्रधान श्योराण खाप-25, सुशील धानक, राजबीर टिकान कलां खजांची, डॉ. चन्दन सिंह, योगेश शर्मा, भूपेन्द्र, देवेन्द्र लीला, धर्मवीर नम्बरदार समसपुर, जगदीप सरपंच कमोद, दीदार सिंह सरपंच, ईश्वर रावलधी, वेद मकड़ानी, कप्तान सुलतान सिंह मकड़ाना, जिले सिंह सरपंच, दिनेश सरपंच पातुवास, करतार सरपंच, समेर सिंह बलकरा, मुंशी राम, पारस, महावीर पहलवान, शमशेर लोहरवाड़ा, धर्मपाल, लीला सरपंच, उदयवीर खातीवास, डॉ. सुभाष, सतबीर फौगाट प्रधान, छोटू फौगाट, महीपाल, सुबेदार सुरेन्द्र साहब, रणवीर साहब, सीताराम फौगाट, नत्थूराम फौगाट, लछमन, सुरेश कासनी, राजा गामड़ी, रिछपल सिंह, बोरा, कृष्ण, जीत-गामड़ी, राजेश गोठड़ा, जगदीश करतार, सचिन सिंतोकपुरा, मंदीप सरपंच ढ़ाणी फौगाट, पप्पल समसपुर, धर्मपाल सरपंच गोठड़ा आदि उपस्थित रहे।