चरखी दादरी जयवीर फोगाट 05 नवम्बर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कितलाना टोल पर लगातार चलाए जा रहे धरने पर ही दीप जलाकर 36 बिरादरी भाईचारे का सन्देश दिया। वक्ताओं ने एक स्वर से केन्द्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा कि जैसे राम ने रावण को हराकर उसका घमण्ड चकनाचूर कर दिया था वैसे ही किसान मोदी सरकार के अहम को खत्म कर देंगे जो किसानों की वाजिब मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। किसान नेताओ ने कितलाना टोल पर धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारनौंद में किसानों के शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज ने सरकार का घिनौना चेहरा एक बार फिर से उजागर कर दिया है। उन्होंने आजके घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए गिरफ्तार किसानों को तुरन्त रिहा कर धायलों का इलाज करवाने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। चौ० छोटूराम डा० अम्बेडकर मंच के जिला सह संयोजक बलबीर सिंह बजाड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारें बड़े कारपोरेट घरानों के चुंगल में फंसकर किसान मजदूरों एंव आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही हैं। उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, अनपढ़ता व गरीबी के चुंगल में फसायें रखना चाहती है। सब मिलकर अगर आवाज उठाते हैं तो उनको जाति धर्म में बांटकर अलग थलग कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकारों की इन कुचालों को समझ कर मुकाबला करें। कितलाना टोल पर धरने के 315वें दिन सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, सर्वजातीय श्योराण खाप से 25 बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा रणधीर कुंगड़, किसान नेता गंगाराम स्योराण, बलबीर सिंह बजाड़, मास्टर राजसिंह जताई, मीरसिंह नीमड़ीवाली, महिला नेत्री राजबाला व प्रेम कितलाना ने संयुक्त रूप अध्यक्षता की। मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सुरजभान सांगवान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, जगदीश हुई, मास्टर कर्णसिंह स्योराण, सुबेदार सतबीर सिंह, समुन्द्र सिंह धायल, नरेन्द्र धनाना, दिलबाग ढुल, ईश्वर कोंट, भोलूखान, तालेराम झोझू, अरूण एडवोकेट मानकावास, शमशेर सांगवान, रघुवीर स्वामी पैतांवास कलां, सुरेश शर्मा चरखी, ईश्वर प्रजापति, अजीत, सनपत अनुसूचित जाति, कप्तान रामफल डोहकी, मास्टर सुरेन्द्र सिंह गोरीपुर शामिल थे। Post navigation किसानों का आरोप- सरकार के अहंकार के चलते मन रही काली दीवाली सर्वजातिय सर्वखाप की हुई महापंचायत बाबा स्वामी दयाल धाम पर