कितलाना टोल पर धरने के 316वें दिन जजपा नेता अजय सिंह चौटाला के रविवार को दादरी में होने वाले कार्यक्रम का डटकर विरोध करने का किया ऐलान

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

06 नवम्बर,संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों को रद्द करवाने तथा एमएसपी की संवैधानिक गांरटी लागू करवाने वास्ते चल रहा किसान आन्दोलन एक ऐतिहासिक व्यापक जन आन्दोलन बन चुका है। आज जब भाजपा सरकारों ने सभी जातियों के कमेरे वर्ग पर हमला किया है तो मुकाबला भी सभी एकजुट होकर मिलजुलकर करेंगे। यह बात कितलाना टोल पर धरने को सम्बोधित करते हुए किसान यूनियन पानीपत के प्रधान सुरेन्द्र उर्फ सोनू मालपुरिया ने कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें किसान आन्दोलन की भारी उपेक्षा कर रही है तथा इस जन आन्दोलन को सही रास्ते से भटका कर जातिवादी हिंसा में धकेलने की नापाक कोशिश कर रही हैं। लेकिन अब सभी लोग इनकी साजिश को बखूबी समझ गए हैं और आन्दोलन को शान्तिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक चला रहे हैं।

सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह सांगवान डीपीई ने घोषणा करते हुए कहा कि 07 नवम्बर रविवार को दादरी में जेजेपी के सर्वेसर्वा नेता अजय सिंह चौटाला का दादरी पहुंचने पर भारी विरोध किया जाएगा तथा उन्हें काले झण्डे दिखाए जाएगें। उन्होंने सभी खापों, किसान मजदूर संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस विरोध कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान मजदूर दादरी पहुंचें।

कितलाना टोल पर चल रहे धरने के 316वें दिन सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, युवा कल्याण संगठन से कमल प्रधान, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से दिलबाग ढुल, चौगामा खाप से रणसिंह नीमड़ीवाली, महिला नेत्री राजबाला, प्रेम शर्मा कितलाना व जाटू खाप से मास्टर राजसिंह जताई ने संयुक्त रुप से अध्यक्षता की। मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया।

इस अवसर  पर पूर्व कर्मचारी नेता फूलकुमार पेटवाड़, मास्टर ताराचन्द चरखी कन्नी प्रधान, सूरजभान झोझू कन्नी प्रधान, सुरेन्द्र कुब्जानगर, रणधीर घिकाड़ा, बलबीर सिंह बजाड़, धर्मेन्द्र छपार, रतन जिंदल, सन्तोष देशवाल, सुशीला धनाना, मदनलाल धानक, मुन्ना पंडित, रामफल देशवाल, कप्तान रामफल डोहकी, शब्बीर हुसैन, ओमप्रजापति, राजेन्द्र जांगड़ा, बुजनराम जांगड़ा, सुबेदार सतबीर सिंह शामिल थे।