क्षेत्र में बढ़ती हत्या, लूट, अपहरण व भ्रष्टाचार की घटनाओं से साबित होता है कि अपराधियों को मिल रहा है सरकारी संरक्षण

पटौदी , 05/11/2021 :- ‘हरियाणा बीजेपी के सीएम खट्टर राज में प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है। आम आदमी डरा व सहमा हुआ है तो वहीं अपराधी बेखौफ हैं, हत्यारे निडरता से घरों में घुस कर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों पर भी पुलिस मुस्तैद रहने के सरकारी दावों की पोल खुल रही है’ यह कहना है हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा का। उन्होंने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में गुरुग्राम के साथ लगते गांव कासन में हुई गोलीबारी में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून का राज नही बल्कि जंगलराज चल रहा है। यहां आम आदमी से लेकर मासूम बालिका तक सुरक्षित नही हैं।

वर्मा ने बीजेपी के स्थानीय विधायक जरावता पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पटौदी विधानसभा में कमजोर नेतृत्व की वजह से अपराध बढ़ रहा है, स्थानीय विधायक को केवल अखबारी चर्चाओं में रहने का शौक है। जमीनी धरातल पर आम लोगों की भलाई के लिए उन्होंने कोई काम नही किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, दिनप्रतिदिन हत्याएं, अपहरण, लूट व भ्रष्टाचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। पहले हुई वारदातों को भी पुलिस नही सुलझा पाई है।

कांग्रेस नेत्री ने गांव कासन में घर मे घुसकर 6 लोगों को मारी गई गोली की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पटौदी को अपराधियों की शरण स्थली नही बनने दिया जाएगा, या तो स्थानीय प्रशासन जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करके उन्हें सजा दिलाये अन्यथा मजबूरन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि इस बीजेपी राज में पटौदी क्षेत्र अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है क्योंकि यहां कोई भी अपराधी अपराध करके कुछ समय के लिए सुरक्षित अंडरग्राउंड रह सकता है, उसके बाद वह फिर से अपराध करने को तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि पटौदी के गोयत ट्रंक कारखाने में बंदूक के दम पर हुई लूट व धीरज होटल में हुए गोलीकांड तथा पटौदी क्षेत्र में ही हुई दो अलग अलग घटनाओं में मासूम नाबालिग बच्चियों के अपहरण की घटनाएं अपराधियों के हौंसले बुंलद करती हैं।

वर्मा ने कहा कि इसी दीपावली के दिन बिलासपुर चौक के नजदीक एक पिकअप चालक से हुई 10 हजार की लूट भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था का दिवाला निकलने की हालत बयां करते हैं। उन्होंने कहा कि धीरज होटल गोलीकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार भी पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश ही हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री वर्मा ने प्रेस के नाम विज्ञप्ति में कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, स्थानीय नगरपालिकाएं भ्रष्टाचार व लूट के लिए कुख्यात हो चुकी हैं। नाबालिग छात्राओं का अपहरण व रेप की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही हैं। क्षेत्र में सड़कों व गलियों की हालत दयनीय है, टूटे रोड़ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, लेकिन विधायक केवल झूठ के जुमलों से सजे काल्पनिक शहर बनाने में लगे हैं।
वर्मा ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा भ्रष्टाचारों की पोल खोल ने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती जो ये साबित करता है कि यहां अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है।

कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि सरकार यहां बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए वरना हमारी पार्टी स्थानीय निवासियों को सुरक्षित माहौल दिलाने की खातिर पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरेगी।

error: Content is protected !!